UP Anganwadi Recruitment Notification 2024: उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। यूपी में आंगनवाड़ी पर्यवेक्षकों (Anganwadi Supervisors) और सहायिकाओं (Anganwadi Helpers) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। योग्य महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख जिले के अनुसार अलग-अलग है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भूमिकाओं के लिए कुल 23,753 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है।