Get App

Kangana Ranaut: जानें, पद्म पुरस्कारों के दौरान क्यों करण जौहर को ढूंढ रही थीं कंगना रनौत?

बता दें कि कंगना रनौत और करण जौहर के बीच के मतभेद और लड़ाई किसी से छिपी नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2021 पर 7:09 PM
Kangana Ranaut: जानें, पद्म पुरस्कारों के दौरान क्यों करण जौहर को ढूंढ रही थीं कंगना रनौत?
पद्म श्री से सम्मानित हुईं कंगना रनौत (File Photo)

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बुधवार को कहा कि अगर पद्म पुरस्कार समारोह में उनका करण जौहर (Karan Johar) से आमना-सामना होता तो वह उनसे जरूर मुलाकात करतीं। आपको बता दें कि फिल्मी जगत से जुड़ी दोनों हस्तियों के बीच भाई-भतीजावाद की बहस को लेकर टकराव होता रहता है। कंगना और करण को सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद्म श्री (Padma Shri) से सम्मानित किया गया।

कंगना ने टाइम्स नाऊ समिट 2021 में कहा कि हमारे समारोह का समय अलग-अलग था। मुझे लगता है कि उन्होंने हमारे पुरस्कारों का समय अलग-अलग रखा। मैंने उन्हें आसपास ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह वहां नहीं थे। यह पूछे जाने पर कि अगर समारोह के दौरान उनकी मुलाकात होती तो क्या वह फिल्म डायरेक्टर से बात करतीं, इस पर अभिनेत्री ने कहा कि बिल्कुल।

'सपने देखने की हिम्मत करो': देश की सबसे अमीर महिला Falguni Nayar ने बाकी आंत्रप्रेन्योर्स को दी सलाह

अभिनेत्री ने कहा कि टकराव हो सकते हैं और अस्वीकृति भी हो सकती है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप एक ही वक्त में एक साथ मौजूद रहने में यकीन नहीं करते...मैं एक साथ रहने और समान अवसर देने के बारे में बात करती हूं चाहे वह पुरुष हों, महिलाएं या बाहरी, फिल्म उद्योग का व्यक्ति, वंचित या संपन्न हो...मैं सभी तरह के लोगों के एक साथ रहने में यकीन करती हूं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें