कारगिल विजय दिवास भारत के इतिहास में एक बेहद ही अहम दिन है, जो हर साल मनाया जाता है। ये 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों की बहादुरी को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। साथ ही 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर देश की जीत का जश्न भी इस दिन मनाया जाता है और यही वो दिन जब ऑपरेशन विजय को सफलता मिली थी। इस ऑपरेशन में, भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर के कारगिल जिले में उन इलाकों पर दोबारे से फतह हासिल की, जहां पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी।
