Get App

पांच सालों में 60 लोगों ने किया रेप, कोच से लेकर खिलाड़ी तक शामिल...महिला एथलीट के आरोपों से मचा हंगामा

दक्षिण भारत के राज्य केरल से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 18 साल की महिला खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि पिछले पांच सालों में उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया है, जिसमें कोच से लेकर खिलाड़ी तक शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2025 पर 1:46 PM
पांच सालों में 60 लोगों ने किया रेप, कोच से लेकर खिलाड़ी तक शामिल...महिला एथलीट के आरोपों से मचा हंगामा
Kerala News : पांच सालों में 60 लोगों ने किया रेप

Kerala News : भारत के कोस्टल राज्य केरल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 18 वर्षीय एथलीट ने ऐसे आरोप लगाए हैं, जिसे सुनकर इंसानियत को शर्मसार हो जाएगी। केरल के पथानामथिट्टा में पुलिस ने 18 वर्षीय महिला एथलीट के साथ कथित तौर पर कई बार बलात्कार करने के मामले में केस दर्ज किया है। इस मामले में 60 से अधिक लोगों के शामिल होने का संदेह है, फिलहाल 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कोच और साथी खिलाड़ी भी शामिल

बता दें कि महिला एथलीट का यौन शोषण करने का आरोप, उसके कोच से लेकर साथी खिलाड़ियों तक पर लगा है। फिलहाल पुलिस ने इस घटना में शामिल कोच और खिलाड़ियों के खिलाफर एफआईआर दर्ज कीं और पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पीड़िता के अनुसार, 13 साल की उम्र में उसके साथ दुर्व्यवहार तब शुरू हुआ जब उसके पड़ोसी ने उसे जबरन अश्लील वीडियो दिखाने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी ने लड़की के साथ उसके घर के पास एक सुनसान पहाड़ी पर दुर्व्यवहार किया और बाद में उसके दोस्तों ने भी उसका बलात्कार किया।

ऐसे खुला मामला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें