Kerala News : भारत के कोस्टल राज्य केरल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 18 वर्षीय एथलीट ने ऐसे आरोप लगाए हैं, जिसे सुनकर इंसानियत को शर्मसार हो जाएगी। केरल के पथानामथिट्टा में पुलिस ने 18 वर्षीय महिला एथलीट के साथ कथित तौर पर कई बार बलात्कार करने के मामले में केस दर्ज किया है। इस मामले में 60 से अधिक लोगों के शामिल होने का संदेह है, फिलहाल 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।