Get App

'चाहो तो मुझे फांसी पर लटका दो' कोलकाता के हैवान को नहीं है अपने किए का पछतावा! हैवानियत ऐसी कि कांप जाएगी आपकी रूह

Kolkata Rape Murder: आरोपी का नाम है संजय रॉय वो पुलिस कल्याण बोर्ड में एक सिविक वालंटियर है। खुद को पुलिस का सिपाही बताता था और इस वजह से अस्पताल में उसकी आसानी से एंट्री हो जाती थी और किसी भी डिपार्टमेंट में बेखौफ आता-जाता था। दरिंदा अब पुलिस की गिरफ्त में है और उसकी कुंडली भी खुल गई है। बड़ी हैरानी की बात ये है कि उसे अपने किए का कोई पछतावा तक नहीं है

Shubham Sharmaअपडेटेड Aug 13, 2024 पर 3:42 PM
'चाहो तो मुझे फांसी पर लटका दो' कोलकाता के हैवान को नहीं है अपने किए का पछतावा! हैवानियत ऐसी कि कांप जाएगी आपकी रूह
Kolkata Rape Murder: आरोपी का नाम है संजय रॉय वो पुलिस कल्याण बोर्ड में एक सिविक वालंटियर है

'अगर चाहो तो मुझे फांसी पर लटका दो...' ये शब्द उस दरिंदे के हैं, जिसने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बेहद घिनौने तरीके से रेप किया और उसकी हत्या कर दी। चार पेज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पीड़िता की आंखों में कांच के टुकड़े घुस गए थे। उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। गला घोंटने के कारण उसका थायरॉयड कार्टिलेज टूट गया और उसके प्रावेट पार्ट में भी गहरा घाव मिला। सोचिए कि इतना जघन्य अपराध करने के बाद भी इस आरोपी के मन में जरा सा भी पछतावा नहीं है।

आरोपी का नाम है संजय रॉय (Sanjay Roy) वो पुलिस कल्याण बोर्ड में एक सिविक वालंटियर है। खुद को पुलिस का सिपाही बताता था और इस वजह से अस्पताल में उसकी आसानी से एंट्री हो जाती थी और किसी भी डिपार्टमेंट में बेखौफ आता-जाता था।

फोन से मिली पोर्न वीडियो

दरिंदा अब पुलिस की गिरफ्त में है और उसकी कुंडली भी खुल गई है। पुलिस ने बताय कि उसके फोन से कई पोर्न वीडियो मिले हैं। उसने चार बार शादी की और उसके कथित हिंसक रवैये के कारण उसकी तीन पत्नियां उसे छोड़ चुकी थीं। जबकि चौथी पत्नी की कथित तौर पर पिछले साल कैंसर से मौत हो गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें