'अगर चाहो तो मुझे फांसी पर लटका दो...' ये शब्द उस दरिंदे के हैं, जिसने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बेहद घिनौने तरीके से रेप किया और उसकी हत्या कर दी। चार पेज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पीड़िता की आंखों में कांच के टुकड़े घुस गए थे। उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। गला घोंटने के कारण उसका थायरॉयड कार्टिलेज टूट गया और उसके प्रावेट पार्ट में भी गहरा घाव मिला। सोचिए कि इतना जघन्य अपराध करने के बाद भी इस आरोपी के मन में जरा सा भी पछतावा नहीं है।
