देश भर में मेडिकल सर्विसेज ठप, IMA की अपील का दिखा असर, अब इस समय शुरू होगी ओपीडी

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर की रेप कर हत्या कर दी गई। इससे देश भर के डॉक्टर्स के बीच रोष है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने देश भर के एलोपैथिक डॉक्टर्स को 24 घंटे के लिए इमरजेंसी और कैजुअल्टी को छोड़ सभी प्रकार की सर्विसेज बंद करने को कहा है

अपडेटेड Aug 17, 2024 पर 11:40 AM
Story continues below Advertisement
चेन्नई में प्रदर्शन कर रहे एक रेजिडेंट डॉक्टर ने कहा कि आईएमए के नोटिफिकेशन के हिसाब से सभी इमरजेंसी और इलेक्टिव सर्विसेज को छोड़ बाकी सर्विसेज का बायकॉट किया जा रहा है।

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में 24 घंटे तक सभी मेडिकल सर्विसेज ठप रहेंगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने देश भर के एलोपैथिक डॉक्टर्स को 24 घंटे के लिए इमरजेंसी और कैजुअल्टी को छोड़ सभी प्रकार की सर्विसेज बंद करने को कहा है। ओपीडी भी बंद रहेगी और कोई इलेक्ट्रिक सर्जरी भी इस दौरान नहीं होगी। यह विरोध प्रदर्शन आज यानी शनिवार 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है और कल यानी रविवार सुबह 6 बजे तक ओपीडी और इलेक्टिव सर्जरी बंद रहेंगी।

देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन

आईएमए की अपील का देश भर में असर दिख रहा है। दिल्ली में बात करें तो यूसीएमएस (यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज) और GTBH (गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल) रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशंस का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है। यहां ओपीडी (आउटपेशेंट डिपार्टमेंट), इलेक्टिव सर्विसेज और लैब सर्विसेज बंद हैं। चेन्नई में भी राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल और मद्रास मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशंस हड़ताल में शामिल हैं। विरोध कर रहे चेन्नई के एक रेजिडेंट डॉक्टर का कहना है कि इमरजेंसी सर्विसेज स्ट्राइक के दौरान भी जारी रहेंगी।


विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स की ये है मांग

चेन्नई में प्रदर्शन कर रहे एक रेजिडेंट डॉक्टर ने कहा कि आईएमए के नोटिफिकेशन के हिसाब से सभी इमरजेंसी और इलेक्टिव सर्विसेज को छोड़ बाकी सर्विसेज का बायकॉट किया जा रहा है। विरोध कर रहे डॉक्टर्स सरकार से पीड़िता और उनके परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटना के एक हफ्ते बीत चुके हैं लेकिन अभी तक गंभीर जांच नहीं हुई है। डॉक्टर्स का कहना है कि कुछ लोगों को हिरासत में जरूर लिया गया है लेकिन असली दोषी अब भी बाहर है। मामला ये है कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर की रेप कर हत्या कर दी गई। इससे देश भर के डॉक्टर्स के बीच रोष है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Kolkata Rape Murder Case: डॉक्टर के साथ एक से ज्यादा बार किया गया रेप! ऑटोप्सी रिपोर्ट में एक से ज्यादा शख्स के होने का संकेत

Kolkata Rape-Murder Case Highlights: इंसाफ के लिए खुद कोलकाता की सड़कों पर उतरीं ममता बनर्जी, सीएम ने आरोपी के लिए की फांसी की मांग

Kolkata Death Case: उपद्रवियों ने RG Kar मेडिकल कॉलेज में की तोड़फोड़, पुलिस पर किया पथराव, रेप-मर्डर पर भारी बवाल

'हम अस्पताल बंद कर देंगे' कलकत्ता हाई कोर्ट ने CBI को सौंपी आरजी कर हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की जांच, ममता सरकार की लगाई क्लास

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।