Get App

देश भर में मेडिकल सर्विसेज ठप, IMA की अपील का दिखा असर, अब इस समय शुरू होगी ओपीडी

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर की रेप कर हत्या कर दी गई। इससे देश भर के डॉक्टर्स के बीच रोष है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने देश भर के एलोपैथिक डॉक्टर्स को 24 घंटे के लिए इमरजेंसी और कैजुअल्टी को छोड़ सभी प्रकार की सर्विसेज बंद करने को कहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 17, 2024 पर 11:40 AM
देश भर में मेडिकल सर्विसेज ठप, IMA की अपील का दिखा असर, अब इस समय शुरू होगी ओपीडी
चेन्नई में प्रदर्शन कर रहे एक रेजिडेंट डॉक्टर ने कहा कि आईएमए के नोटिफिकेशन के हिसाब से सभी इमरजेंसी और इलेक्टिव सर्विसेज को छोड़ बाकी सर्विसेज का बायकॉट किया जा रहा है।

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में 24 घंटे तक सभी मेडिकल सर्विसेज ठप रहेंगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने देश भर के एलोपैथिक डॉक्टर्स को 24 घंटे के लिए इमरजेंसी और कैजुअल्टी को छोड़ सभी प्रकार की सर्विसेज बंद करने को कहा है। ओपीडी भी बंद रहेगी और कोई इलेक्ट्रिक सर्जरी भी इस दौरान नहीं होगी। यह विरोध प्रदर्शन आज यानी शनिवार 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है और कल यानी रविवार सुबह 6 बजे तक ओपीडी और इलेक्टिव सर्जरी बंद रहेंगी।

देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन

आईएमए की अपील का देश भर में असर दिख रहा है। दिल्ली में बात करें तो यूसीएमएस (यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज) और GTBH (गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल) रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशंस का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है। यहां ओपीडी (आउटपेशेंट डिपार्टमेंट), इलेक्टिव सर्विसेज और लैब सर्विसेज बंद हैं। चेन्नई में भी राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल और मद्रास मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशंस हड़ताल में शामिल हैं। विरोध कर रहे चेन्नई के एक रेजिडेंट डॉक्टर का कहना है कि इमरजेंसी सर्विसेज स्ट्राइक के दौरान भी जारी रहेंगी।

विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स की ये है मांग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें