Kolkata Doctor Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कोलकाता पुलिस प्रमुख को बदलने और इमरजेंसी कैबिनेट बैठक बुलाने का निर्देश दिया है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सरकारी आर.जी.कर अस्पताल में 31 वर्षीय ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार के बाद उसकी हत्या के मामले में लोगों द्वारा लगातार की जा रही न्याय की मांग के मद्देनजर राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने रविवार (8 सितंबर) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को यह निर्देश दिया। उन्होंने सीएम को तत्काल मंत्रिमंडल की इमरजेंसी बैठक बुलाने और इस मुद्दे पर चर्चा करने का निर्देश दिया।
