Get App

'सीएम ममता बनर्जी इमरजेंसी कैबिनेट बैठक बुलाएं': राज्यपाल ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हटाने के दिए निर्देश

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ट्रेनी से डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में रविवार (8 सितंबर) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कोलकाता पुलिस प्रमुख को बदलने और इमरजेंसी कैबिनेट बैठक बुलाने का निर्देश दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2024 पर 10:39 PM
'सीएम ममता बनर्जी इमरजेंसी कैबिनेट बैठक बुलाएं': राज्यपाल ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हटाने के दिए निर्देश
Kolkata Doctor Rape-Murder Case: राज्यपाल ने ममता सरकार से कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग पर गौर करने को कहा है

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कोलकाता पुलिस प्रमुख को बदलने और इमरजेंसी कैबिनेट बैठक बुलाने का निर्देश दिया है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सरकारी आर.जी.कर अस्पताल में 31 वर्षीय ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार के बाद उसकी हत्या के मामले में लोगों द्वारा लगातार की जा रही न्याय की मांग के मद्देनजर राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने रविवार (8 सितंबर) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को यह निर्देश दिया। उन्होंने सीएम को तत्काल मंत्रिमंडल की इमरजेंसी बैठक बुलाने और इस मुद्दे पर चर्चा करने का निर्देश दिया।

राज्यपाल बोस ने यह भी कहा है कि राज्य सरकार को कोलकाता पुलिस के कमिश्नर विनीत गोयल को बदलने की लोगों की मांग पर फैसला करना चाहिए। सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "राज्यपाल बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लोगों द्वारा मृत महिला डॉक्टर के लिए की जा रही न्याय की मांग पर चर्चा करने के लिए मंत्रिमंडल की इमरजेंसी बैठक बुलाने का निर्देश दिया है।"

उन्होंने बताया कि बोस ने कहा है कि सरकार जिम्मेदारी से बच नहीं सकती और राज्य में हो रही चिंताजनक घटनाओं पर चुप नहीं रह सकती। सूत्र ने कहा, "राज्यपाल के अनुसार, राज्य को संविधान और कानून के शासन के तहत काम करना चाहिए। शुतुरमुर्ग जैसा रवैया काम नहीं आएगा और राज्य को कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को हटाने की जनता की मांग पर ध्यान देना चाहिए।"

राज्य सरकार द्वारा संचालित आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार रूम में 9 अगस्त को ड्यूटी पर तैनात ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव मिला था। पीड़िता की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। इस मुद्दे को लेकर कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में आम लोगों द्वारा रोजाना विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें