Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 26, 2024 / 6:30 PM IST

Bharat Tex 2024 Highlights: पीएम मोदी बोले- 'हमें ऐसे समाज का निर्माण करना है, जहां सरकार का हस्तक्षेप कम से कम हो'

Bharat Tex 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (26 फरवरी) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारत के सबसे बड़े ग्लोबल टेक्सटाइल एक्सपो 'भारत टेक्स 2024' का उद्घाटन किया। यह इवेंट भारत मंडपम और यशोभूमि में होगा। इसमें 100 से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में फाइबर, फैब्रिक और फैशन पर फोकस किया गया है

Bharat Tex 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनका लक्ष्य एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जहां सरकार का हस्तक्षेप कम से कम हो और वह लोगों की समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करे। राष्ट्रीय राजधानी स्थित भारत मंडपम में 'भारत टेक्‍स 2024' के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए होनी चाहिए।

उन्

Bharat Tex 2024 Highlights: 'भारत टेक्स' देश में आयोजित सबसे बड़े वैश्विक कपड़ा कार्यक्रमों में से एक है
Bharat Tex 2024 Highlights: 'भारत टेक्स' देश में आयोजित सबसे बड़े वैश्विक कपड़ा कार्यक्रमों में से एक है
FEBRUARY 26, 2024 / 6:30 PM IST

Amrit Bharat Station Yojana Live: पीएम मोदी ने माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की भी रखी आधारशिला

जम्मू-कश्मीर के कटरा शहर में माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन को यात्रियों के लिए नई सुविधाएं शुरू करने के लिए 40 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किया जाएगा। यह कदम अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा है जिसके तहत प्रधानमंत्री मोदी ने 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से देशभर के 553 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की सोमवार को आधारशिला रखी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन के औपचारिक पुनर्विकास को चिह्नित करते हुए एक पट्टिका का अनावरण किया, जो उनके उधमपुर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। यह स्टेशन रियासी जिले में है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कटरा स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करना इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रधानमंत्री के विशेष जोर को दर्शाता है। यह याद करते हुए कि यह स्टेशन वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत के लिए चुने गए पहले स्टेशनों में से एक था, सिंह ने कहा कि यह देश का पहला स्टेशन होने का गौरव भी रखता है जहां सौर ऊर्जा सुविधा की शुरुआत की गई थी।

    FEBRUARY 26, 2024 / 4:30 PM IST

    Pankaj Udhas Death Live: गजल के 'बेताज बादशाह' पंकज उधास का निधन

    मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया uw। उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी नायाब ने सोशल मीडिया पर दी है। गजल सम्राट पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। यह खबर सामने आते ही म्यूजिक जगत में मातम पसरा हुआ है। पंकज जैसे गजल सिंगर का यूं दुनिया छोड़ जाना फैंस को गमगीन कर गया है। हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से सिंगर को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है।

      FEBRUARY 26, 2024 / 3:26 PM IST

      Latest News Live: बीजेपी का केजरीवाल पर हमला

      भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के एक साल होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज एक वर्ष के बाद जब सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें राहत देने के बदले यहां तक कह दिया कि शराब घोटाले में 338 करोड़ रुपये का मनी ट्रेल है और इनके भ्रष्टाचार के सारे साथियों संजय सिंह, विजय नायर और मनीष सिसोदिया को महीनों तक राहत नहीं मिली। वहीं अरविंद केजरीवाल जो इनके लिए 'भारत रत्न' मांग रहे थे, आज अपने लिए नोबेल पुरस्कार मांग रहे हैं।

        FEBRUARY 26, 2024 / 3:04 PM IST

        Sanjay Singh News Live: संजय सिंह की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ED से मांगा जवाब

        सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली आबकारी नीति संबंधी कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) की जमानत याचिका पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जवाब मांगा। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने उस याचिका पर केंद्रीय एजेंसी को नोटिस जारी किया, जिसमें सिंह ने उन्हें जमानत देने से इनकार करने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है।

        पीठ ने जमानत याचिका को सिंह की उस एक अन्य याचिका के साथ संलग्न कर दिया, जिसमें उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी और हिरासत को चुनौती दी है। सिंह की ओर से अदालत में पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने जमानत याचिका पर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया और याचिका को लंबित मामले के साथ संलग्न करने का अनुरोध किया।

          FEBRUARY 26, 2024 / 2:40 PM IST

          Bharat Tex 2024 Live: 'भारत टेक्स 2024, ट्रेड, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का महासंगम है"

          केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को अपने संबोधन के दौरान कहा, "भारत टेक्स 2024, ट्रेड, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का महासंगम है। यह भारत को एक आकर्षक निवेश और सोर्सिंग गंतव्य के रूप में स्थापित करती है... कश्मीर की पश्मीना शॉल हो या उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ी, आज भारत सिर्फ वोकल फॉर लोकल नहीं बल्कि लोकल को ग्लोबल बनाने में एक वैश्विक मंच पर आया है।"

            FEBRUARY 26, 2024 / 2:31 PM IST

            IND vs ENG 4th Test Live: भारत ने अपनी धरती पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती

            अपनी सरजमीं पर बादशाहत एक बार फिर साबित करते हुए भारतीय टीम ने 'बैजबॉल' को बेअसर साबित कर दिया और चौथे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को चौथे ही दिन पांच विकेट से हराकर अपनी मेजबानी में लगातार 17वीं सीरीज जीत ली। जीत के लिए 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रविवार के स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन से आगे खेलना शुरू किया था। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ( 44 गेंद में 37 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (81 गेंद में 55 रन) ने पहले विकेट के लिये 84 रन जोड़े। दोनों के विकेट गिरने के बाद रजत पाटीदार और रविंद्र जडेजा भी सस्ते में आउट हो गए लेकिन शुभमन गिल ( नाबाद 52) और ध्रुव जुरेल ( नाबाद 39) ने 72 रन की साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया।

              FEBRUARY 26, 2024 / 2:22 PM IST

              Arvind Kejriwal News Live: ED के सातवें समन पर क्या बोले केजरीवाल

              दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ED के सातवें समन पर एजेंसी के समक्ष पेश न होने पर कहा, "...वे चाहते हैं कि हम गठबंधन का हिस्सा न रहें। जब ED खुद कोर्ट गई है, क्या उन्हें कोर्ट पर भरोसा नहीं है। कोर्ट के आदेश का इंतजार करें। समन पर समन भेज रहे हैं...कई जगह से संदेश आए हैं, उनका उद्देश्य है कि हम गठबंधन तोड़ दें, हम गठबंधन नहीं तोड़ेंगे।"

                FEBRUARY 26, 2024 / 1:58 PM IST

                IND vs ENG 4th Test Live: भारत ने 3-1 की बनाई अजेय बढ़त

                भारत ने चौथे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर पांच मैचो की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की ओर से शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाज ने छठे विकेट के लिए 72 रनों की पार्टनरशिप कर भारत को जीत दिला दी। गिल 52 रन बनाकर नाबाद रहे, तो जुरेल ने 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि टॉम हार्टले और जो रूट को 1-1 विकेट मिला।

                  FEBRUARY 26, 2024 / 1:49 PM IST

                  IND vs ENG 4th Test Live: भारत ने 5 विकेट से जीता रांची टेस्ट मैच, सीरीज पर किया कब्जा

                  चौथी पारी में शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत टीम इंडिया ने रांची टेस्ट 5 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने चौथे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर पांच मैचो की सीरीज अपने नाम कर ली है।

                    FEBRUARY 26, 2024 / 1:38 PM IST

                    Amrit Bharat Stations Live: सरकारी पैसों को लूट से बचाया है – पीएम मोदी

                    PM मोदी ने कहा कि नदी-नहर में पानी चाहे कितना भी हो। अगर मेढ़ टूटी हो तो किसान के खेत तक बहुत कम पानी पहुंचेगा। इसी तरह बजट चाहे कितना भी हो। अगर घोटाले होते रहे तो जमीन पर उसका असर नहीं दिखेगा। पिछले 10 सालों में हमने बड़े-बड़े घोटालों, सरकारी पैसे की लूट को बचाया है।

                      FEBRUARY 26, 2024 / 1:34 PM IST

                      Amrit Bharat Stations Live: रेलवे राजनीति का रही शिकार

                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दशकों तक रेलवे को हमारे यहां की स्वार्थ भरी राजनीति का शिकार होना पड़ा है। लेकिन अब भारतीय रेलवे देशवासियों की यात्रा में आसानी कर रही है। जिस रेलवे के हमेशा घाटे में रहने का रोना रोया जाता था। आज वह रेलवे परिवर्तन के सबसे बड़े दौर से गुजर रही है।

                        FEBRUARY 26, 2024 / 1:33 PM IST

                        Amrit Bharat Stations Live: लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार और स्वरोजगार का अवसर

                        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज रेलवे से जुड़ी 2000 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। अभी तो इस सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरूआत जून से होने वाली है, अभी से जिस स्केल पर काम हो रहा है वह सबको हैरत में डालने वाला है। इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि जब विकसित भारत की बात करता है तो इसके सूत्रधार और सबसे बड़े लाभार्थी देश के युवा ही हैं। आज की इन परियोजनाओं से देश के लाखों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। विकसित भारत युवाओं के सपने का भारत है। लिहाजा विकसित भारत कैसा होगा यह तय करने का हक उन्हीं को है।

                          FEBRUARY 26, 2024 / 1:25 PM IST

                          Amrit Bharat Station Yojna Live: पीएम मोदी का संबोधन


                          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज रेलवे से जुड़ी 2000 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। अभी तो इस सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरूआत जून से होने वाली है, अभी से जिस स्केल पर काम हो रहा है वह सबको हैरत में डालने वाला है।" प्रधानमंत्री ने आगे कह, "...मोदी जब विकसित भारत की बात करता है तो इसके सूत्रधार और सबसे बड़े लाभार्थी देश के युवा ही हैं। आज की इन परियोजनाओं से देश के लाखों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे... 'विकसित भारत' युवाओं के सपने का भारत है इसलिए विकसित भारत कैसा होगा यह तय करने का हक उन्हीं को है।"

                            FEBRUARY 26, 2024 / 1:12 PM IST

                            Latest News Live: देशभर के 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

                            देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज की आधारशिला रखी। इसके तहत पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत 550 से अधिक स्टेशनों के पुनर्विकास किया जाएगा। इसमें पूर्व मध्य रेल के 38 स्टेशनों में से बिहार में 22, झारखंड में 14 और उत्तरप्रदेश में 3 स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा देशभर के 1585 से अधिक नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज और आरयूबी/एलएचएस का लोकार्पण भी किया किया गया। जिसमें पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले कई रेलवे स्टेशनों की विकास योजनाएं भी शामिल हैं।

                              FEBRUARY 26, 2024 / 12:57 PM IST

                              Nafe Singh Rathi Murder Case LIVE: नफे सिंह राठी का नहीं हुआ पोस्टमार्टम, परिवार ने गिरफ्तारी की मांग

                              हरियाणा के झज्जर में सरेमाम गोली मारकर हत्या किए गए इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के प्रदेश प्रमुख नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) के परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक उनके शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। सोमवार को ANI से बात करते हुए नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने कहा, "जब तक पुलिस मेरे पिता के हत्यारों को नहीं पकड़ लेती, हम पोस्टमॉर्टम नहीं होने देंगे। मुझे संदेह है कि मेरे पिता की हत्या में स्थानीय बीजेपी नेताओं का हाथ है।" उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने कई अनुरोधों के बावजूद उनके परिवार को सुरक्षा देने से इनकार कर दिया।

                              जितेंद्र राठी ने कहा, "पुलिस प्रशासन चुप बैठा है। मेरे परिवार और मुझे सुरक्षा नहीं मिल रही है। मेरे पिता पांच साल से सुरक्षा की मांग कर रहे थे। मेरे पिता एक राष्ट्रीय नेता थे। उनकी हत्या से पहले सभी राजनीतिक दलों को मेरे पिता का समर्थन करना चाहिए था।" नफे सिंह राठी के भतीजे कपूर राठी ने भी इस मांग को दोहराते हुए कहा, "जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते, हम पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे।"

                                FEBRUARY 26, 2024 / 12:47 PM IST

                                Bharat Tex 2024 Live: स्किल पर भी बहुत जोर दे रही सरकार

                                'भारत टेक्स 2024' इवेंट्स में PM मोदी ने कहा, "आज भारत में हम इस सेक्टर में स्केल के साथ-साथ स्किल पर भी बहुत जोर दे रहे हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) का नेटवर्क देश के 19 संस्थानों तक पहुंच चुका है। इन संस्थानों से आसपास के बुनकरों और कारीगरों को भी जोड़ा जा रहा है।" यह देश में ग्लोबल स्तर का आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा टेक्सटाइल इवेंट्स (Textiles Events) है। यह इवेंट्स नई दिल्ली में बने 'भारत मंडपम' में चल रहा है।

                                  FEBRUARY 26, 2024 / 12:20 PM IST

                                  Bharat Tex 2024 Live: कारीगरों और बाजार की दूरी हुई कम – पीएम मोदी

                                  PM मोदी ने 'भारत टेक्स 2024 को संबोधित करते हुए कहा कि हमने कारीगरों और बाज़ार के बीच की दूरी कम की है। देश में डायरेक्ट सेल, प्रदर्शनी और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म की सुविधा बढ़ाई गई है। आने वाले समय में देश के अलग-अलग राज्यों में 7 PM मित्र पार्क बनाए जाएंगे। यह योजना आपके लिए बहुत बड़े अवसर लेकर आएगी। उन्होंने आगे कहा कि आज भारत में हम इस सेक्टर में स्केल के साथ-साथ स्किल पर भी बहुत जोर दे रहे हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) का नेटवर्क देश के 19 संस्थानों तक पहुंच चुका है। इन संस्थानों से आसपास के बुनकरों और कारीगरों को भी जोड़ा जा रहा है।

                                    FEBRUARY 26, 2024 / 12:00 PM IST

                                    Bharat Tex 2024 Live: 25 साल बाद भारत बनेगा विकसित राष्ट्र – पीएम मोदी

                                    'भारत टेक्स 2024' का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने आने वाले 25 सालों में विकसित राष्ट्र का संकल्प लिया है। गरीब, युवा, किसान और महिलाएं विकसित राष्ट्र के 4 प्रमुख स्तंभ हैं। भारत का कपड़ा क्षेत्र इन चारों से जुड़ा है। लिहाजा भारत टेक्स के आयोजन का महत्व बहुत बढ़ जाता है। विकसित भारत के निर्माण में कपड़ा क्षेत्र के योगदान को बढ़ाने के लिए हम बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं।

                                      FEBRUARY 26, 2024 / 11:47 AM IST

                                      Delhi News LIVE: दिल्ली के पूर्व विधायक रणबीर सिंह खर्ब और उनकी पत्नी को 7 साल की जेल

                                      दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 17 साल पुराने धोखाधड़ी के मामले में पूर्व विधायक रणबीर सिंह खर्ब और पत्नी को 7 साल जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उन पर 44 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। यह मामला हाई रिटर्न का झांसा देकर निवेशकों से धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। दोषियों को आज (26 फरवरी 2024) सरेंडर करने का आदेश दिया गया है।

                                        FEBRUARY 26, 2024 / 11:25 AM IST

                                        Bharat Tex 2024 Live: पीएम मोदी भारत टेक्स का किया उद्घाटन

                                        देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़े वैश्विक कपड़ा कार्यक्रमों में से एक 'भारत टेक्स 2024' का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम 26 फरवरी से 29 फरवरी तक चलेगा।

                                          FEBRUARY 26, 2024 / 11:13 AM IST

                                          Gyanvapi Case Live Updates: ज्ञानवापी मामले में जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट...

                                          ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अंजुमन इंतजामिया के आदेश की पहली अपील को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर अंजुमन इंतजामिया सुप्रीम कोर्ट जाते हैं तो हम सुप्रीम कोर्ट में अपनी कैविएट दाखिल करेंगे।

                                            FEBRUARY 26, 2024 / 10:45 AM IST

                                            Latest News Live: प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राज्य सरकार की बसों में लगाई आग

                                            महाराष्ट्र में जालना जिले के अंबाद तालुका के तीर्थपुरी शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर मराठा प्रदर्शनकारियों विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्य परिवहन की बस में आग लगा दी। बता दें कि मराठा समुदाय मराठा आरक्षण के मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

                                              FEBRUARY 26, 2024 / 10:23 AM IST

                                              Gyanvapi Case Live Updates: ज्ञानवापी के तहखाने में जारी रहेगी पूजा – हाई कोर्ट

                                              वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में जारी पूजा अर्चना के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची मस्जिद कमेटी को बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पूजा रुकवाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने वाराणसी जिला जज के उस आदेश को चुनौती देने वाली ज्ञानवापी मस्जिद समिति की अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें 'व्यास जी के तहखाने' के अंदर 'पूजा' की अनुमति दी गई थी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

                                                FEBRUARY 26, 2024 / 10:09 AM IST

                                                Veer Savarkar Punya Tithi Live: पीएम मोदी ने वीर सावरकर को दी श्रद्धांजलि

                                                देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर सावरकर को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट में लिखा गहै कि भारत की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए उनकी वीरता और अटूट समर्पण को देश के लोग हमेशा याद रखेंगे। उनका योगदान हमें देश के विकास और समृद्धि के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है।

                                                  FEBRUARY 26, 2024 / 10:06 AM IST

                                                  Latest News Live: ED के सामने आज फिर पेश नहीं होंगे केजरीवाल

                                                  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार को भी दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं हुए। ED ने आज 7वीं बार समन भेजकर केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

                                                    FEBRUARY 26, 2024 / 10:04 AM IST

                                                    Prime Minister Modi News LIVE: पीएम मोदी गुरुग्राम रेलवे स्टेशन की रखेंगे आधारशिला

                                                    दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से एक तोहफा मिलने वाला है। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन होना है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से 26 फरवरी को शिलान्यास करेंगे। इसमें रेलवे स्टेशन में विश्व स्तर की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। नौ मंजिला बनने वाले भवन का अपग्रेडेशन दो चरणों में होगा। पहले चरण की लगभग 295 करोड़ रुपए की लागत आएगी और दूसरे चरण में भी इतनी ही राशि खर्च होगी। लवे स्टेशन में दो एंट्री बनाई जाएगी। रेलवे स्टेशन परिसर में फूड प्लाजा और अन्य कई तरह की सुविधाओं से लैस होगा।

                                                      FEBRUARY 26, 2024 / 9:59 AM IST

                                                      India-Thailand News LIVE: थाईलैंड की डिप्टी पीएम भारत पहुंचीं

                                                      थाईलैंड की डिप्टी पीएम पर्मप्री बहिधा-नुकारा (Parnpree Bahiddha-Nukara) चार दिवसीय भारत दौरे पर आई हुई हैं। वो 26 फरवरी को तड़के नई दिल्ली पहुंच गई हैं। बतौर डिप्टी पीएम उनकी यह पहली आधिकारिक यात्रा है।

                                                        FEBRUARY 26, 2024 / 9:54 AM IST

                                                        Bharat Tex 2024 Live: पीएम मोदी भारत टेक्स का करेंगे उद्घाटन

                                                        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे देश के अबतक के सबसे बड़े टेक्सटाइल कार्यक्रम ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन करेंगे। टेक्सटाइल सेक्टर में भारत की ताकत दिखाने वाले इस कार्यक्रम में करीब 100 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से....

                                                          FEBRUARY 26, 2024 / 9:50 AM IST

                                                          नमस्कार

                                                          मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।