Nafe Singh Rathi Murder Case LIVE: नफे सिंह राठी का नहीं हुआ पोस्टमार्टम, परिवार ने गिरफ्तारी की मांग
हरियाणा के झज्जर में सरेमाम गोली मारकर हत्या किए गए इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के प्रदेश प्रमुख नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) के परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक उनके शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। सोमवार को ANI से बात करते हुए नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने कहा, "जब तक पुलिस मेरे पिता के हत्यारों को नहीं पकड़ लेती, हम पोस्टमॉर्टम नहीं होने देंगे। मुझे संदेह है कि मेरे पिता की हत्या में स्थानीय बीजेपी नेताओं का हाथ है।" उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने कई अनुरोधों के बावजूद उनके परिवार को सुरक्षा देने से इनकार कर दिया।
जितेंद्र राठी ने कहा, "पुलिस प्रशासन चुप बैठा है। मेरे परिवार और मुझे सुरक्षा नहीं मिल रही है। मेरे पिता पांच साल से सुरक्षा की मांग कर रहे थे। मेरे पिता एक राष्ट्रीय नेता थे। उनकी हत्या से पहले सभी राजनीतिक दलों को मेरे पिता का समर्थन करना चाहिए था।" नफे सिंह राठी के भतीजे कपूर राठी ने भी इस मांग को दोहराते हुए कहा, "जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते, हम पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे।"