उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं। स्टेट रिलीफ कमिश्नर ऑफिस से गुरुवार को ये आंकड़े सामने आए। रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार को उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान बिहार के कई जिलों में बिजली गिरने से लगभग 20 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून के महीनों के दौरान बिजली गिरने की ऐसी गंभीर घटनाएं असामान्य हैं। ये प्री-मॉनसून और पोस्ट-मॉनसून के दौरान आम हैं।
