लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में एक तीन मंजिला इमारत शनिवार शाम करीब पांच बजे ढह गई, जिससे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इमारत गिरने से इमारत के पास खड़ा एक ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया। अधिकारी ने बताया कि इस इमारत का इस्तेमाल गोदाम के तौर पर किया जा रहा था। उत्तर प्रदेश रिलीफ कमिश्नर ऑफिस की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, इस घटना में घायल 10 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। राहत कार्य अब भी जारी है।