भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के खिलाफ उनके ही दो पुराने बिजनेस पार्टनर ने मानहानि का केस दायर किया है। यह याचिका दिल्ली हाई कोर्ट के सामने दाखिल की गई है और जस्टिस प्रतिभा एम सिंह की कोर्ट में 18 जनवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। मानहानि याचिका को धोनी (M S Dhoni) के पुराने बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास ने दाखिल किया है। याचिका में मांग की गई है कि धोनी, कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मीडिया हाउसों को उनके खिलाफ "अपमानजनक, प्रथम दृष्टया झूठे और दुर्भावनापूर्ण बयान देने, उसे प्रकाशित करने और प्रसारित करने" से रोकने का परमानेंट आदेश दिया जाएगा।
