Mahadev Betting App: महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी सिंडिकेट वाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बड़ी कामयाबी मिली है। दुबई पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों में से एक - रवि उप्पल को गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही उसे भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। रवि उप्पल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी था। इस गिरफ्तारी के बाद अब भारतीय जांच एजेंसी मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर के काफी करीब पहुंच चुकी है। बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप मामले में रवि उप्पल सौरभ चंद्राकर का राइट हैंड माना जा रहा है।
