चर्चित और विवादित चल रहे महादेव गैंबलिंग ऐप (Mahadev Online Book) के दो प्रमोटर्स में से एक, सौरभ चंद्राकर ने इसी साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शादी की थी। सामने आया है कि अपनी भव्य शादी पर सौरभ ने 200 करोड़ रुपये खर्च किए। इस शादी में परफॉर्म करने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियों को हायर किया गया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से महादेव ऑनलाइन बुक ऐप के मनी लॉन्ड्रिंग ऑपरेशंस की जांच की जा रही है। ये ऑपरेशंस 5000 करोड़ रुपये के हो सकते हैं।