महाराष्ट्र के गोंदिया में रात 2.30 बजे भीषण ट्रेन हादसा हो गया है। गोंदिया में एक पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मार दी है। जिसके बाद ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 13 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। ये हादसा सिग्नल न मिलने के चलते हुआ है। फिलहाल किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है। ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी।