मणिपुर में हुई हिंसा (Manipur Violence) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। अधिकारियों ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इंफाल घाटी में शनिवार को जनजीवन सामान्य नजर आया और ज्यादातर दुकानें और बाजार फिर से खुले, सड़कों पर वाहन भी नजर आए। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रमुख क्षेत्रों और सड़कों पर सेना की अतिरिक्त टुकड़ियों, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और केंद्रीय पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है।