Get App

मणिपुर हिंसा: गुस्साई भीड़ ने BJP विधायक वुंगजागिन वाल्टे पर किया हमला, हालत गंभीर

भीड़ ने बुधवार दोपहर वुंगज़ागिन वाल्टे पर हमला कर दिया और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कथित तौर पर ये घटना RIMS रोड पर हुई, जब भीड़ ने विधायक की गाड़ियों पर हमला कर दिया। वाल्टे मणिपुर में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की अध्यक्षता में एक हाई लेवल बैठक में हिस्सा लेने के बाद अपने आधिकारिक आवास की ओर जा रहे थे

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड May 05, 2023 पर 1:31 PM
मणिपुर हिंसा: गुस्साई भीड़ ने BJP विधायक वुंगजागिन वाल्टे पर किया हमला, हालत गंभीर
मणिपुर हिंसा: गुस्साई भीड़ ने BJP विधायक वुंगजागिन वाल्टे पर किया हमला

Manipur Violence: मणिपुर में इस समय हालात गंभीर बने हुए हैं। आदिवासी और गैर-आदिवासी समुदायों के बीच हुई हिंसा की चपेट में फेरजावल जिले के थानलॉन के बीजेपी विधायक वुंगज़ागिन वाल्टे (Vungzagin Valte) भी आ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुस्साई भीड़ ने बुधवार दोपहर वुंगज़ागिन वाल्टे पर हमला कर दिया और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

East Mojo की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर ये घटना RIMS रोड पर हुई, जब भीड़ ने विधायक की गाड़ियों पर हमला कर दिया। वाल्टे मणिपुर में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की अध्यक्षता में एक हाई लेवल बैठक में हिस्सा लेने के बाद अपने आधिकारिक आवास की ओर जा रहे थे।

बैठक में भाग लेने वाले हिल्स के एक नागा विधायक ने न्यूज आउटलेट Scroll को बताया कि एक भीड़ ने वाल्टे को घेर लिया और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा था कि वाल्टे को इलाज के लिए विमान से दिल्ली ले जाया जा सकता है। फिलहाल उनका इलाज इंफाल के रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में चल रहा है। वाल्टे कुकी आदिवासी समुदाय के नेता हैं।

अभी कैसे हैं मणिपुर के हालात?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें