Manipur Violence: मणिपुर में इस समय हालात गंभीर बने हुए हैं। आदिवासी और गैर-आदिवासी समुदायों के बीच हुई हिंसा की चपेट में फेरजावल जिले के थानलॉन के बीजेपी विधायक वुंगज़ागिन वाल्टे (Vungzagin Valte) भी आ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुस्साई भीड़ ने बुधवार दोपहर वुंगज़ागिन वाल्टे पर हमला कर दिया और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।