महाराष्ट्र में मनमाड और मध्य प्रदेश में इंदौर के बीच 309 किलोमीटर की रेल लाइन को सरकार का एप्रूवल मिल गया है। यूनियन कैबिनेट की 2 सितंबर को हुई बैठक में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली। इस प्रोजेक्ट पर 18,036 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट के पूरे होने पर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई अहम इलाके आपस में जुड़ जाएंगे। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से ये इलाके रेल सेवाओं के दायरे में आ जाएंगे।