Get App

कैंसर, शुगर, समेत कई बीमारियों की दवाओं के दाम घटे, जानिए नए रेट

Medicines Rate: नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 119 दवाओं की सीमा तय कर दी है। इससे कोरोना में इस्तेमाल की जाने वाली पैरासीटामॉल और एमोक्सीसिलिन दवाओं के दाम घटाए गए हैं। साल में यह 5वीं बार है, जब दवाओं की कीमतों में कटौती की गई है। कैंसर, डायबिटीज, फीवर, हेपेटाइटिस मसेत कई गंभीर बीमारियों की दवाओं के दाम 40 फीसदी तक कम हो गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2022 पर 1:12 PM
कैंसर, शुगर, समेत कई बीमारियों की दवाओं के दाम घटे, जानिए नए रेट
आने वाले दिनों में कई और दवाइयां सस्ती हो सकती हैं

Medicines Rate: दुनिया भर में कोरोना संकट फिर से बढ़ गया है। कई देश कोरोना की मार से फिर से झेल रहे हैं। इस बीच देश में कई दवाइयों के दाम में कटौती कर दी गई है। साल में पांचवीं बार है, जब दवाओं के दाम में गिरावट आई है। नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (National Pharmaceuticals Pricing Authority - NPPA) ने कैंसर, डायबिटीज, बुखार और हेपेटाइटिस समेत कई गंभीर बीमारियों के इलाज में काम आने वाली दवाओं के दाम कम (Medicine prices drop) दिए हैं। यह गिरावट 40 फीसदी तक आई है। इसके साथ ही जरूरी दवाओं की लिस्ट में शामिल करीब 119 दवाओं के दाम तय कर दिए गए हैं।

बुखार में काम आने वाली दवा पैरासिटामोल के दाम (Paracetamol Rate) अब 12 फीसदी कम हो गए हैं। जिन मुख्य दवाओं की कीमतों में कमी गई है। उनमें बुखार की दवा पैरासिटामोल, मलेरिया के इलाज में काम आने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भी शामिल हैं।

384 दवाएं हैं लिस्ट में शामिल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जरूरी दवाओं की लिस्ट जारी की जाती है। इस साल सितंबर में यह लिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में 27 कैटेगरी में 384 दवाओं को शामिल किया गया था। लिस्ट में 34 नई दवाएं जोड़ी ग। वहीं 26 दवाओं को हटाया भी गया था। इस लिस्ट में कैंसर में इस्तेमाल होने वाली दवाएं, एंटीबॉयोटिक्स, वैक्सीन, सिगरेट की लत छुड़ाने वाली निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी समेत कई जरूरी दवाओं को जोड़ा गया। वहीं संक्रमण रोकने में काम आने वाली 18 दवाओं को स लिस्ट में जोड़ा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें