Medicines Rate: दुनिया भर में कोरोना संकट फिर से बढ़ गया है। कई देश कोरोना की मार से फिर से झेल रहे हैं। इस बीच देश में कई दवाइयों के दाम में कटौती कर दी गई है। साल में पांचवीं बार है, जब दवाओं के दाम में गिरावट आई है। नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (National Pharmaceuticals Pricing Authority - NPPA) ने कैंसर, डायबिटीज, बुखार और हेपेटाइटिस समेत कई गंभीर बीमारियों के इलाज में काम आने वाली दवाओं के दाम कम (Medicine prices drop) दिए हैं। यह गिरावट 40 फीसदी तक आई है। इसके साथ ही जरूरी दवाओं की लिस्ट में शामिल करीब 119 दवाओं के दाम तय कर दिए गए हैं।