महाराष्ट्र सरकार ने इस दिवाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए 2000 रुपये का खास तोहफा घोषित किया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि इस योजना के लिए 40.61 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है और यह राशि जल्द ही एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) योजना के अंतर्गत काम करने वाले सभी आंगनवाड़ी कर्मचारियों के खातों में जमा कर दी जाएगी। यह घोषणा राज्य सरकार की ओर से उनकी निष्ठा और मेहनत को सराहने के लिए त्योहार के मौके पर की गई है, ताकि उनका उत्सव और भी खुशहाल बन सके।