Get App

नोट गिनने की 36 मशीनें, 352 करोड़ रुपए और 10 दिन: भारत की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड की कहानी

Odisha IT Raid: जब्त किए गए कैश की मात्रा इतनी थी कि नोट गिनने के लिए तीन दर्जन मशीनों का इस्तेमाल करना पड़ा, और अलग-अलग बैंकों के कर्मचारियों को पैसे गिनने में मदद करने के लिए बुलाया गया। यह छापेमारी इनकम टैक्स विभाग अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जाती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 6:43 PM
नोट गिनने की 36 मशीनें, 352 करोड़ रुपए और 10 दिन: भारत की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड की कहानी
नोट गिनने की 36 मशीनें, 352 करोड़ रुपए और 10 दिन: भारत की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड की कहानी (FILE PHOTO)

ओडिशा में देश के इतिहास की सबसे बड़ी इनकम टैक्स छापेमारी हुई। 10 दिन की इस कार्रवाई में, जो बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर हुई, भारी संख्या में मैन पावर और मशीनरी शामिल थी। छापेमारी इतने बड़े स्तर पर थी कि इनकम टैक्स ने अंडरग्राउंड कीमती सामान का पता लगाने के लिए 'स्कैनिंग व्हील' मशीन का इस्तेमाल किया। छापेमारी के बाद, 352 करोड़ रुपए की भारी रकम जब्त की गई और ट्रकों में लादकर विभाग के कार्यालय में कड़ी सुरक्षा के साथ ले जाई गई।

जब्त किए गए कैश की मात्रा इतनी थी कि नोट गिनने के लिए तीन दर्जन मशीनों का इस्तेमाल करना पड़ा, और अलग-अलग बैंकों के कर्मचारियों को पैसे गिनने में मदद करने के लिए बुलाया गया। यह छापेमारी इनकम टैक्स विभाग अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जाती है।

इतना ही नहीं केंद्री सरकार ने अगस्त में छापेमारी का नेतृत्व करने वाले अधिकारियों, जिनमें प्रधान निदेशक आयकर जांच एसके झा और अतिरिक्त निदेशक गुरप्रीत सिंह शामिल हैं, को सम्मानित किया।

क्या था पूरा मामला?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें