ओडिशा में देश के इतिहास की सबसे बड़ी इनकम टैक्स छापेमारी हुई। 10 दिन की इस कार्रवाई में, जो बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर हुई, भारी संख्या में मैन पावर और मशीनरी शामिल थी। छापेमारी इतने बड़े स्तर पर थी कि इनकम टैक्स ने अंडरग्राउंड कीमती सामान का पता लगाने के लिए 'स्कैनिंग व्हील' मशीन का इस्तेमाल किया। छापेमारी के बाद, 352 करोड़ रुपए की भारी रकम जब्त की गई और ट्रकों में लादकर विभाग के कार्यालय में कड़ी सुरक्षा के साथ ले जाई गई।