प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को घोषणा की कि देश के शहीदों के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस से पहले 'मेरी माटी, मेरा देश (Meri Mati Mera Desh)' अभियान शुरू किया जाएगा। आकाशवाणी पर प्रसारित मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात (Mann Ki Baat)' की 103वीं कड़ी में अपने विचार शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर जगह 'अमृत मोहत्सव' की गूंज है और 15 अगस्त पास ही है तो देश में एक और बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान शुरू होगा।"