प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान शुक्रवार तड़के (भारतीय समयानुसार) व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। नए डिफेंस स्ट्रक्चर को मजबूत करने और व्यापार, ऊर्जा और महत्वपूर्ण तकनीक के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने सहित कई विशिष्ट नतीजों की उम्मीदों के बीच दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई। ओवल ऑफिस में ट्रंप ने गर्मजोशी से गले लगाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को लॉन्ग टाइम 'ग्रेट फ्रैंड' बताया।
