Morbi Bridge Collapse: गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में केबल पुल टूटने (Cable Bridge Collapse) के मामले में राज्य सरकार ने एक जांच कमेटी बनाई है। इस बीच एक कंपनी का नाम काफी चर्चाओं में है और वो है ओरेवा ग्रुप (Oreva group), ये कंपनी सस्पेंशन ब्रिज (Suspension Bridge) के ढहने के बाद से जांच के दायरे में है।