Get App

Morbi Bridge Collapse: अजंता की दीवार घड़ी और CFL बल्ब बनाने वाली कंपनी को कैसे मिला मोरबी केबल ब्रिज का मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट?

Morbi Bridge Collapse: लगभग पांच दशक पहले ओधवजी राघवजी पटेल (Odhavji Raghavji Patel) ने इस फर्म की शुरुआत की थी, जो फेमस अजंता (Ajanta) और ओरपाट (Orpat) ब्रांड के तहत दीवार घड़ियां बनाती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2022 पर 3:21 PM
Morbi Bridge Collapse: अजंता की दीवार घड़ी और CFL बल्ब बनाने वाली कंपनी को कैसे मिला मोरबी केबल ब्रिज का मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट?
Morbi Bridge Collapse: अजंता की दीवार घड़ी बनाने वाली कंपनी को कैसे मिला पुल का कॉन्ट्रैक्ट

Morbi Bridge Collapse: गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में केबल पुल टूटने (Cable Bridge Collapse) के मामले में राज्य सरकार ने एक जांच कमेटी बनाई है। इस बीच एक कंपनी का नाम काफी चर्चाओं में है और वो है ओरेवा ग्रुप (Oreva group), ये कंपनी सस्पेंशन ब्रिज (Suspension Bridge) के ढहने के बाद से जांच के दायरे में है।

अब सवाल ये उठ रहा है कि CFL बल्ब (CFL Bulb), दीवार घड़ी (Wall Clock) और ई-बाइक (E-Bike) बनाने में माहिर ये कंपनी पुल के मेंटेनेंस का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में कैसे कामयाब रही।

ये पुल 100 साल से भी ज्यादा पुराना था और इस हादसे में 134 लोगों की जान चली गई। PTI न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लगभग पांच दशक पहले ओधवजी राघवजी पटेल (Odhavji Raghavji Patel) ने इस फर्म की शुरुआत की थी, जो फेमस अजंता (Ajanta) और ओरपाट (Orpat) ब्रांड के तहत दीवार घड़ियां बनाती है।

ओधवजी पटेल का इस महीने की शुरुआत में 88 साल की उम्र में निधन हो गया था। 1971 में 45 साल की उम्र में एक एंटरप्रेन्योर बनने से पहले स्कूल में साइंस के टीचर थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें