देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। इससे लोगों को भले ही परेशानी हो रही हो, लेकिन मुंबईकरों को एक बड़ी खुशखबरी भी मिली है। पानी की आपूर्ति करने वाले जलाशय में पानी का भंडार बढ़ गया है। ऐसे में अब मुंबई में पानी की कटौती नहीं की जाएगी। दरअसल, मई के महीने में भीषण गर्मी पड़ रही थी। ऐसे में जलाशयों का पानी सूख रहा था। लिहाजा बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने 29 जुलाई से 10 फीसदी पानी की कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। BMC ने अपने पानी की कटौती के आदेश को वापस ले लिया है, जो कि 29 जुलाई से लागू हो जाएगा।
