NEET-UG पेपर लीक को लेकर एक और नया खुलासा सामने आया है। CBI के सूत्रों के मुताबिक, NEET-UG पेपर लीक के आरोपियों ने काफी सावधानी बरती और केवल 120 उम्मीदवारों को ही निशाना बनाया। ये कैंडिडेट वो थे, जिन्होंने सिलेक्शन के लिए एडवांस पैसा और 20 लाख रुपए के पोस्ट-डेटेड चेक दिए थे। CBI ही इस पूरे मामले की अब जांच कर रही है। सूत्रों ने कहा, “आरोपियों ने यह काम बहुत सावधानी से किया और उन्हें बड़े पैमाने पर भी लीक की संभावना थी। उन्होंने जानबूझकर ज्यादा लोगों को अपने जाल में नहीं फंसाया। वे जानते थे कि अगर पेपर किसी ऐप पर लीक हो गया, तो ये वायरल हो सकता है और आखिर में परीक्षा रद्द हो सकती है। उन्होंने किसी भी संस्थान से संपर्क करने से भी परहेज किया।"
