Get App

दिल्ली-NCR में बेफिक्र चलाएं वाहन, अब नहीं भरना होगा कोई टैक्स, जानिए पूरी डिटेल

एनसीआर राज्यों की सभी टैक्सी, कैब, ऑटो, बस को अब रोड पर बार-बार टैक्स नहीं देना होगा। अब ऐसी सभी गाड़ियों के लिए सिंगल पॉइंट टैक्स सिस्टम लागू करने पर विचार किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2022 पर 5:19 PM
दिल्ली-NCR में बेफिक्र चलाएं वाहन, अब नहीं भरना होगा कोई टैक्स, जानिए पूरी डिटेल
उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के NCR में आने वाले इलाकों की गाड़ियां अब दिल्ली में बिना किसी परेशानी के चल सकेंगी।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रह रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। उत्तर प्रदेश (UP), हरियाणा और राजस्थान (Haryana and Rajasthan) के NCR में आने वाले इलाकों की गाड़ियां अब दिल्ली में बिना किसी परेशानी के चल सकेंगी। NCR राज्यों की सभी मोटर कैब, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, शिक्षा संस्थानों की गाड़ियों, सिटी बस सर्विस और स्टेज कैरिज बसों को अब अलग-अलग राज्यों में बार-बार टैक्स नहीं देना होगा। ऐसी सभी गाड़ियों के लिए सिंगल पॉइंट टैक्स (Single Point Taxation) सिस्टम लागू करने पर विचार किया गया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान ने कॉमन ट्रांसपोर्ट अग्रीमेंट किया है। इन चारों राज्यों में गाड़ियों को एक ही टैक्स देना होगा। NCR प्लानिंग बोर्ड की बैठक में इस समझौते को लागू करने पर सहमति बनी है।

इस एग्रीमेंट के मुताबिक, गाड़ी का जिस राज्य में रजिस्ट्रेशन होगा उसी समय टैक्स ले लिया जाएगा। जब गाड़ी NCR के राज्यों में जाएगी। तब वहां काउंटरसाइन कराना जरूरी होगा। इसके बाद उस राज्य में किसी तरह का टैक्स नहीं लिया जाएगा। अगर, दिल्ली में गाड़ी रजिस्टर्ड है, तो नोएडा में जाने से पहले उसे काउंटरसाइन कराना होगा। इसके बाद कोई दूसरा टैक्स नहीं लगेगा। मौजूदा समय मे अगर आप किसी भी राज्य में प्रवेश करते हैं तो आपको उस राज्य का सर्विस टेक्स देना होता है। इससे समय के साथ ही पैसों की बहुत बर्बादी हो जाती है। लेकिन इसके लागू हो जाने के बाद ऐसा नहीं होगा।

इस कंपनी ने कर्मचारियों को दी 11 दिन की छुट्टी, न कटेगी सैलरी और न बॉस करेंगे फोन, वजह जानकर कहेंगे वाह-वाह!

नंबर प्लेट से टोल का ट्रायल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें