NIA Raid in Bihar: बिहार में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, AK-47 के सिलसिले में कई जिलो में छापेमारी

NIA Raid in Bihar: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में AK-47 के पुर्जों की अवैध खरीद के सिलसिले में छापेमारी कर रही है। छापेमारी का लक्ष्य देवमणि राय से जुड़ी संपत्तियां हैं। इससे पहले, हथियारों की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिससे NIA द्वारा जांचे गए एक बड़े नेटवर्क का पता चला था

अपडेटेड Dec 18, 2024 पर 3:13 PM
Story continues below Advertisement
NIA Raid in Bihar: बिहार में NIA ने तीन जगहों पर एक साथ छापेमारी की है

NIA Raid in Bihar: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दो AK-47 असॉल्ट राइफलों से जुड़ी जांच के सिलसिले में बुधवार (18 दिसंबर) को मुजफ्फरपुर और वैशाली समेत कई इलाकों में एक साथ छापेमारी की। जहां छापेमारी हुई है उनमें से एक मुजफ्फरपुर के मनकौली पंचायत के ग्राम प्रधान भोला राय का आवास था। भोला राय के घर पर छापेमारी बुधवार सुबह शुरू हुई। केंद्रीय एजेंसी ने स्थानीय पुलिस की मदद से ये रेड की। एनआईए की टीम ने घर की गहन तलाशी ली और कई दस्तावेज जब्त किए। हालांकि, अधिकारियों ने जब्त की गई वस्तुओं के बारे में डिटेल्स नहीं बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वैशाली जिले के कई इलाकों में बुधवार सुबह एनआइए की टीम रेड मारने पहुंची।

जुलाई में शुरू हुई जांच

इस मामले की जांच इस साल जुलाई में शुरू हुई थी, जब जिला पुलिस ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन और एक श्मशान घाट से दो एके 47 राइफलें जब्त की थीं। मामले में ग्राम प्रधान के बेटे से कुछ संबंध पाए गए थे। तब से दोनों व्यक्ति एनआईए की जांच के दायरे में थे। मुजफ्फरपुर में छापेमारी के अलावा, एनआईए ने वैशाली में वकील संदीप सिन्हा के आवास पर भी छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी मुजफ्फरपुर मामले की चल रही जांच से जुड़ी है, जिसमें दो एके-47 असॉल्ट राइफलें जब्त की गई हैं।


हालांकि, एनआईए अधिकारियों ने सिन्हा के घर से बरामदगी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। यह कार्रवाई साक्ष्य जुटाने और संभावित रूप से इस बात की जांच करने के लिए समन्वित प्रयास का हिस्सा प्रतीत होती है कि उन्होंने ये हथियार कैसे प्राप्त किए।

जुड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद

यह कार्रवाई इस बात को रेखांकित करती है कि एजेंसी इस मामले से संभावित रूप से जुड़े नेटवर्क और व्यक्तियों को उजागर करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इससे पहले, एनआईए ने बिहार के सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजपट्टी गोठ गांव में छापेमारी की थी। यह कार्रवाई 12 दिसंबर को सुबह करीब 4 बजे की गई।

एनआईए की टीम ने पूछताछ के लिए चिकन विक्रेता मोहम्मद अलीम नामक व्यक्ति को उसके घर से उठाया। उसे बाजपट्टी थाने ले जाया गया। हालांकि, केंद्रीय एजेंसी ने छापेमारी का सही कारण नहीं बताया। प्रभात खबर की रिपोर्ट के अनुसार, हाजीपुर शहर के एसडीओ रोड एवं कृष्णापुरी में भी छापा पड़ा है।

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस ने बाबासाहेब के खिलाफ हर गंदी चाल चली': आंबेडकर विवाद पर पीएम मोदी ने अमित शाह का किया बचाव

हाजीपुर शहर के एसडीओ रोड में संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाला के घर में रेड की गई है। जबकि कृष्णापुरी में सत्यम नाम के व्यक्ति के ठिकाने पर एनआइए की छापेमारी चल रही है। वहीं, एक टीम महुआ थाना क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची है। इन जगहों पर एनआइए की रेड से राज्य में हड़कंप मचा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।