Nipah Virus: बरसात के महीने में फ्लू (flu)का कहर छा जाता है। इस दौरान संक्रमण के चलते कई लोग फ्लू के शिकार बनकर बुखार की जद में आ जाते हैं। लेकिन कई बार जिसे हम नॉर्मल फ्लू समझकर नजरंदाज कर देते हैं। वो किसी बड़े खतरे का संकेत भी हो सकता है। ऐसा ही एक खतरा इन दिनों निपाह वायरस (nipah virus) का चल रहा है। दक्षिण भारत में निपाह वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में केरल में निपाह वायरस 2 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं केरल के कोझिकोड जिले में और 2 लोग निपाह वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में केरल सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है।
