Get App

Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस से 2 की मौत, 2 संक्रमित, जानिए लक्षण और बचाव के उपाय

Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस तेजी से फैल रहा है। हाल ही में इस वायरस की चपेट में 2 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद 2 और लोग संक्रमित सामने आए हैं। राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। निपाह वायरस संक्रमण मूल रूप से एक ज़ूनोटिक बीमारी है। यह जानवरों से मनुष्यों में फैल सकता है

Jitendra Singhअपडेटेड Sep 13, 2023 पर 1:08 PM
Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस से 2 की मौत, 2 संक्रमित, जानिए लक्षण और बचाव के उपाय
Nipah Virus: इस वक्त देश के कई हिस्सों में जानलेवा निपाह वायरस का कहर फैला हुआ है. इसके लक्षण बिलकुल आम बुखार जैसे होते हैं।

Nipah Virus: बरसात के महीने में फ्लू (flu)का कहर छा जाता है। इस दौरान संक्रमण के चलते कई लोग फ्लू के शिकार बनकर बुखार की जद में आ जाते हैं। लेकिन कई बार जिसे हम नॉर्मल फ्लू समझकर नजरंदाज कर देते हैं। वो किसी बड़े खतरे का संकेत भी हो सकता है। ऐसा ही एक खतरा इन दिनों निपाह वायरस (nipah virus) का चल रहा है। दक्षिण भारत में निपाह वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में केरल में निपाह वायरस 2 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं केरल के कोझिकोड जिले में और 2 लोग निपाह वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में केरल सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि केरल के कोझिकोड जिले में दो लोगों की मौत निपाह वायरस के कारण हुई है। मांडविया ने कहा कि स्थिति का जायजा लेने और निपाह वायरस संक्रमण से निपटने में राज्य सरकार की सहायता के लिए विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम केरल भेजी गई है। दक्षिण भारत में निपाह वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है। ऐसे में आपका ये जानना जरूरी है कि खतरनाक निपाह वायरस के लक्षण (nipah virus symptoms)क्या हैं ताकि समय रहते इसका बचाव और इलाज कराकर बचा जा सके।

केरल में 7 गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

निपाह वायरस की वजह से केरल के कोझिकोड में रहने वाले दो लोगों की मौत हो गई है। इस संक्रमण पर काबू पाने के लिए कोझिकोड प्रशासन ने सात ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। कंटेनमेंट जोन घोषित करने का मतलब है कि इस ग्राम पंचायतों को लेग एक खास सीमा के बाहर नहीं जा सकते हैं। कंटेनमेंट जोन वाले इलाके और अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें