Get App

महंगी हों गाड़ियां लेकिन क्वालिटी से समझौता न करें कंपनियां, क्या Nitin Gadkari की इस बात का 'मिस्त्री' से है लिंक

SIAM के 62वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटोमोबाइल कंपनियों से लागत से अधिक गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2022 पर 1:10 PM
महंगी हों गाड़ियां लेकिन क्वालिटी से समझौता न करें कंपनियां, क्या Nitin Gadkari की इस बात का 'मिस्त्री' से है लिंक
साइरस मिस्त्री का सड़क दुर्घटना में निधन होने के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर छिड़ी बहस के बीच उन्होंने यह बात कही

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के 62वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को ऑटोमोबाइल कंपनियों से लागत से अधिक गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कंपनियों को उत्पादन की लागत कम करने और ग्राहकों को आराम प्रदान करने, आयात कम करने और निर्यात बढ़ाने के लिए नई टेक्नोलॉजी को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स से कहा कि वे लागत पर नहीं बल्कि गुणवत्ता पर ध्यान दें। उद्योगपति साइरस मिस्त्री का सड़क दुर्घटना में निधन होने के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर छिड़ी बहस के बीच उन्होंने यह बात कही।

गड़करी ने कहा कि वाहन कंपनियों को लागत घटाने, ग्राहकों को और सुविधाएं देने, आयात घटाने और निर्यात बढ़ाने के लिए नई टेक्नोलॉजी अपनानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘वाहन क्षेत्र के अपने मित्रों से मैं कहता हूं कि उन्हें लागत के बजाय गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि लोगों की पसंद बदल रही है।’’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें