Get App

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए सरकारी कर्मचारी 10 अगस्त को दिल्ली में करेंगे रैली

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के तमाम विभागों के कर्मचारी 10 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में जुटेंगे। इस दौरान पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए हजारों सरकारी कर्मचारी एक रैली का आयोजन करेंगे। रेलवे यूनियन नेताओं के एक ग्रुप ने बताया कि 'पेंशन अधिकार महारैली' का आयोजन ज्वाइंट फोरम फॉर रिस्टोरेशन ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम (JFROPS) और नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन (NJCA) के बैनर तले किया जाएगा

Akhileshअपडेटेड Aug 09, 2023 पर 11:06 AM
Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए सरकारी कर्मचारी 10 अगस्त को दिल्ली में करेंगे रैली
Old Pension Scheme: कर्मचारियों ने कहा कि वे रिटायरमेंट के बाद अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं

पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) बहाल करने की मांग को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के विभागों के कर्मचारी 10 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में जुटेंगे। इस दौरान पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए हजारों सरकारी कर्मचारी एक रैली का आयोजन करेंगे। रेलवे यूनियन नेताओं के एक ग्रुप ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 'पेंशन अधिकार महारैली (Pension Rights Maharally)' का आयोजन ज्वाइंट फोरम फॉर रिस्टोरेशन ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम (JFROPS) और नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन (NJCA) के बैनर तले किया जाएगा।

NJCA के राष्ट्रीय संयोजक और ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (AIRF) के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि 1 जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा में शामिल हुए कर्मचारी नई पेंशन योजना (New Pension Scheme- NPS) का कड़ा विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे रिटायरमेंट के बाद अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। क्योंकि उन्हें पुरानी पेंशन योजना से वंचित कर दिया गया है और नई पेंशन योजना के लिए मजबूर किया गया है। मिश्रा ने कहा कि 10 अगस्त को हम दिल्ली के रामलीला मैदान में सुबह 9:30 बजे 'पेंशन अधिकार महारैली' करेंगे।

कई विभाग के कर्मचारी लेंगे हिस्सा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें