Get App

Old Rajendra Nagar Incident: अब तक 3 की मौत, IAS कोचिंग सेंटर में अचानक कैसे पानी बना छात्रों का काल?

Old Rajendra Nagar Incident: दिल्ली पुलिस ने एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। पानी को लगातार बाहर निकाला जा रहा है। फंसे हुए कुछ छात्रों को बचा लिया गया है और उनमें से 3 को अस्पताल भेज दिया गया है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 28, 2024 पर 9:45 AM
Old Rajendra Nagar Incident: अब तक 3 की मौत, IAS कोचिंग सेंटर में अचानक कैसे पानी बना छात्रों का काल?
छात्र MCD और कोचिंग इंस्टीट्यूट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Old Rajendra Nagar Flood Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भरने से मरने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 3 हो चुकी है। मरने वालों में 2 छात्राएं और 1 छात्र है। इस हादसे से राष्ट्रीय राजधानी में आक्रोश फैल गया है। छात्र MCD और कोचिंग इंस्टीट्यूट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि शनिवार, 27 जुलाई को भारी बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर में राव IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। दिल्ली फायर डिपार्टमेंट (डीएफएस) को शाम करीब सात बजे जलभराव की सूचना मिली।

इसके बाद एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, जिला प्रशासन और डीएफएस ने बचाव अभियान शुरू किया। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। कहा जा रहा है कि जब पानी भरने लगा, उस वक्त कम से कम 35 स्टूडेंट्स कक्षाओं में मौजूद थे। अधिकांश छात्र बेसमेंट से भागने में सफल रहे।

कैसे हुई यह दुर्घटना

खबर है कि भारी बारिश के कारण कोचिंग इंस्टीट्यूट के पास की एक नाला फट गया, जिसके कारण कोचिंग सेंटर का बेसमेंट अचानक पानी से भर गया। लापता छात्रों से उनके मोबाइल नंबर के जरिए संपर्क करने के प्रयास असफल रहे। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें