Old Rajendra Nagar Flood Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भरने से मरने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 3 हो चुकी है। मरने वालों में 2 छात्राएं और 1 छात्र है। इस हादसे से राष्ट्रीय राजधानी में आक्रोश फैल गया है। छात्र MCD और कोचिंग इंस्टीट्यूट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि शनिवार, 27 जुलाई को भारी बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर में राव IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। दिल्ली फायर डिपार्टमेंट (डीएफएस) को शाम करीब सात बजे जलभराव की सूचना मिली।