Omicron BQ.1 First Case in India: क्या कोरोना वायरस भारत को एक बार फिर टेंशन में डालेगा? दरअसल, ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि सोमवार को देश में मिले ओमीक्रोन के नए सब-वेरिएंट BQ.1 (Omicron BQ.1) ने चिंता बढ़ा दी है। अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कहर मचा चुके कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वैरिएंट BQ.1 ने अब भारत में दस्तक दी है।