Get App

Omicron BQ.1: कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई भारत की टेंशन, पुणे में मिला ओमीक्रोन सब-वेरिएंट BQ.1 का पहला केस

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जानकारी दी कि पुणे निवासी एक व्यक्ति में ओमीक्रोन सब-वेरिएंट BQ.1 का केस पाया गया है। अधिकारियों की मानें तो भारत में BQ.1 का यह पहला मामला है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Oct 18, 2022 पर 1:14 PM
Omicron BQ.1: कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई भारत की टेंशन, पुणे में मिला ओमीक्रोन सब-वेरिएंट BQ.1 का पहला केस
BQ.1 और BQ.1.1 दोनों काफी खतरनाक वेरिएंट बताए जाते हैं

Omicron BQ.1 First Case in India: क्या कोरोना वायरस भारत को एक बार फिर टेंशन में डालेगा? दरअसल, ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्‍योंकि सोमवार को देश में मिले ओमीक्रोन के नए सब-वेरिएंट BQ.1 (Omicron BQ.1) ने चिंता बढ़ा दी है। अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कहर मचा चुके कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वैरिएंट BQ.1 ने अब भारत में दस्तक दी है।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जानकारी दी कि पुणे निवासी एक व्यक्ति में ओमीक्रोन सब-वेरिएंट BQ.1 का केस पाया गया है। अधिकारियों की मानें तो भारत में BQ.1 का यह पहला मामला है।

महाराष्‍ट्र सर्विलांस ऑफिसर प्रदीप आवटे के अनुसार, मामले में निगरानी रखने का काम किया जा रहा है। हाई रिस्क वाले मरीजों से एहतियात बरतने की अपील की गई है। आपको बता दें कि BQ.1 और BQ.1.1 ओमीक्रोन, BA.5 सब-वेरिएंट से ही पनपे वायरस हैं। इन दोनों ही वेरिएंट चिंता बढ़ाने वाले हैं, क्योंकि यह अन्य वेरिएंट के मुकाबले ज्‍यादा खतरनाक हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें