भारत में लगातार कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। देश में ओमीक्रोन के कुल 73 मामले सामने आ चुके हैं। 32 केस के साथ महाराष्ट्र नंबर एक पर है। वहीं, इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ ने कहा है कि ओमीक्रोन किसी भी अन्य वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है।