प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश धार में 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' और 'आठवें राष्ट्रीय पोषण माह' अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा हमारा मकसद है- एक भी महिला, जानकारी या संसाधनों के अभाव में बीमारी का शिकार न हो! इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद पर पाकिस्तान का दोहरा चरित्र तब उजागर हो गया जब जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक कमांडर ने स्वीकार किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत के सटीक हमले में बहावलपुर में आतंकी प्रमुख मसूद अजहर का परिवार मारा गया।