Get App

'पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया' PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर खोली पाकिस्तान की पोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार में कहा कि आतंकवाद पर पाकिस्तान का दोहरा चरित्र तब उजागर हो गया जब जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक कमांडर ने स्वीकार किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत के सटीक हमले में बहावलपुर में आतंकी प्रमुख मसूद अजहर का परिवार मारा गया

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 1:40 PM
'पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया' PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर खोली पाकिस्तान की पोल
Modi MP Dhar: PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर खोली पाकिस्तान की पोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश धार में 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' और 'आठवें राष्ट्रीय पोषण माह' अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा हमारा मकसद है- एक भी महिला, जानकारी या संसाधनों के अभाव में बीमारी का शिकार न हो! इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद पर पाकिस्तान का दोहरा चरित्र तब उजागर हो गया जब जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक कमांडर ने स्वीकार किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत के सटीक हमले में बहावलपुर में आतंकी प्रमुख मसूद अजहर का परिवार मारा गया।

PM मोदी ने कहा, "पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।"

उन्होंने कहा, "अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है, फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया है। ये नया भारत है, ये किसी की परणामु धमकियों से डरता नहीं। ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है।"

PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें