Get App

Dehradun: उत्तराखंड में बादल फटने से आई भयंकर तबाही में 15 लोगों की मौत और 16 लापता, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD को अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी उम्मीद है। जिन जिलों में जोखिम है उनमें चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी शामिल हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 1:13 PM
Dehradun: उत्तराखंड में बादल फटने से आई भयंकर तबाही में 15 लोगों की मौत और 16 लापता, IMD ने जारी किया अलर्ट
देहरादून जिले में कई सड़कें टूट गईं और कई पुल बह गए है

Dehradun Cloudbursts: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार को बादल फटने और भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई। उफनती नदियों के तेज बहाव में इमारतें, सड़कें और पुल बह गए, जिससे 15 लोगों की मौत हो गई, 16 लोग लापता हैं, और पहाड़ी राज्य में 900 लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं।

राहत और बचाव कार्य जारी

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) ने बताया कि लापता लोगों की तलाश जारी है, जबकि NDRF, SDRF और अग्निशमन दल के कर्मियों ने फंसे हुए अधिकांश लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अग्निशमन दल के कर्मियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर फंसे कम से कम 900 लोगों को बचाया गया।

देहरादून के पौंधा इलाके में देवभूमि इंस्टीट्यूट कैंपस में जलभराव के कारण फंसे करीब 400-500 छात्रों को एसडीआरएफ की टीम ने बचाया। एक लड़का जो बिजली के खंभे पर चढ़कर खुद को नदी के तेज बहाव से बचाने की कोशिश कर रहा था, उसे एक एसडीआरएफ जवान ने अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें