Opinion trading : ओपिनियन ट्रेडिंग,क्या आपको इसके बारे में पता है। नहीं है तो हम आज आपको बताते हैं। इस वक्त देश में कई तरह के गेमिंग ऐप चल रहे हैं। बहुत से ऐप इसमें आपको कमाई का मौक भी देते हैं। लेकिन अब ओपिनियन ट्रेडिंग वाले ऐप बस आप से हां या ना में जवाब मांग कर करोड़ों का कारोबार कर रहे हैं। आइए हम बताते हैं कि कैसे ये ऐप काम करते हैं और इनका कानूनी स्टेटस क्या है।