Get App

पाकिस्तानी साइबर हमलावर भारतीय जवानों को निशाना बनाने के लिए .IN डोमेन कोड का कर रहे हैं इस्तेमाल

Pakistani Cyber Attackers: हालिया एडवाइजरी में कई वेबसाइटों की लिस्ट जारी की गई है, जिन पर सरकार को पाकिस्तानी साइबर हमलावरों द्वारा संचालिक किए जाने की आशंका है। ये संदिग्ध वेबसाइट coorddesk.in, ksboards.in, coordbranch.in और ksbpanel.in सहित अन्य हैं। एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि सरकार ऐसे और डोमेन की पहचान करने के लिए स्टडी कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2023 पर 2:15 PM
पाकिस्तानी साइबर हमलावर भारतीय जवानों को निशाना बनाने के लिए .IN डोमेन कोड का कर रहे हैं इस्तेमाल
Cyber Attackers: दरअसल, .IN भारत का कोड इंटरनेट डोमेन है। इसलिए लोगों के लिए यह समझना कठिन हो जाता है कि वेबसाइट कहां से संचालित की जा रही है

भारत सरकार ने एक साइबर सिक्योरिटी एडवाइजरी (Cybersecurity Advisory) जारी कर आगाह किया है कि भारतीय सुरक्षाकर्मियों को पाकिस्तानी साइबर हमलावरों (Pakistani Cyber Attackers) द्वारा ऑनलाइन निशाना बनाया जा रहा है। ये हमलावर .IN डोमेन के तहत रजिस्टर्ड वेबसाइटों का उपयोग करके भारतीय सुरक्षा कर्मियों को निशाना बना रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान में स्थित साइबर हमलावार भारतीयों पीड़ितों को टारगेट करने के लिए लगातार नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। यह उनकी सबसे हालिया रणनीति में से एक है।

दरअसल, .IN भारत का कोड इंटरनेट डोमेन है। इसलिए लोगों के लिए यह समझना कठिन हो जाता है कि वेबसाइट कहां और किसके द्वारा संचालित की जा रही है। जब तक आपको कुछ समझ आएगा तब तक ये पाकिस्तानी आपका सारा अकाउंट खाली कर देंगे। मनीकंट्रोल के पास उपलब्ध एडवाइजरी के अनुसार, इन वेबसाइटों का संचालन पाकिस्तान स्थित साइबर हमलावरों द्वारा किया जा रहा है। इनका उपयोग "भारतीय रक्षा कर्मियों को फंसाने के लिए" किया जा रहा है।

इन वेबसाइट से रहें सावधान

यह मामला ऐसे समय सामने में आया है जब साइबर हमलावरों द्वारा भारतीय नौसेना सहित भारतीय रक्षा की विभिन्न यूनिट्स को निशाना बनाया गया है। हालिया एडवाइजरी में कई वेबसाइटों की लिस्ट जारी की गई है, जिन पर सरकार को पाकिस्तानी साइबर हमलावरों द्वारा संचालिक किए जाने की आशंका है। ये संदिग्ध वेबसाइट coorddesk.in, ksboards.in, coordbranch.in और ksbpanel.in सहित अन्य हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें