भारत सरकार ने एक साइबर सिक्योरिटी एडवाइजरी (Cybersecurity Advisory) जारी कर आगाह किया है कि भारतीय सुरक्षाकर्मियों को पाकिस्तानी साइबर हमलावरों (Pakistani Cyber Attackers) द्वारा ऑनलाइन निशाना बनाया जा रहा है। ये हमलावर .IN डोमेन के तहत रजिस्टर्ड वेबसाइटों का उपयोग करके भारतीय सुरक्षा कर्मियों को निशाना बना रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान में स्थित साइबर हमलावार भारतीयों पीड़ितों को टारगेट करने के लिए लगातार नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। यह उनकी सबसे हालिया रणनीति में से एक है।
