Get App

संसद का बजट सत्र एक दिन के लिए बढ़ाया गया, 10 फरवरी को दोनों सदनों में पेश किया जाएगा 'श्वेत पत्र'

Parliament Budget Session: एक रिपोर्ट के अनुसार, बजट सत्र के विस्तार के पीछे का कारण सरकार की योजना 2014 से पहले मौजूद पूर्ववर्ती कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के तहत कथित आर्थिक कुप्रबंधन पर एक "श्वेत पत्र" पेश करने की है। हालांकि सरकार ने एजेंडे के बारे में विस्तार से बताने से इनकार करते हुए कहा, ''संसद का सत्र 10 फरवरी तक एक दिन के लिए बढ़ाया जाएगा।''

Akhileshअपडेटेड Feb 07, 2024 पर 1:15 PM
संसद का बजट सत्र एक दिन के लिए बढ़ाया गया, 10 फरवरी को दोनों सदनों में पेश किया जाएगा 'श्वेत पत्र'
Parliament Budget Session: संसद के वर्तमान बजट सत्र को एक दिन बढ़ाकर 10 फरवरी तक कर दिया गया है

Parliament Budget Session: संसद के वर्तमान बजट सत्र को एक दिन बढ़ाकर 10 फरवरी तक कर दिया गया है। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने यह घोषणा की है। उच्च सदन में सुबह कार्यवाही शुरू होते ही धनखड़ ने बताया कि कार्य मंत्रणा समिति की मंगलवार को हुई बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई थी जिसमें मौजूद सभी दलों के नेताओं ने राज्यसभा की बैठक 10 फरवरी तक बढ़ाए जाने पर सहमति जताई। धनखड़ ने कहा कि 10 फरवरी को बैठक के दिन ना तो शून्यकाल और ना ही प्रश्नकाल होगा।

सूत्रों ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 2014 से पहले और उसके बाद भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति की तुलना करते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के खिलाफ 10 फरवरी को एक 'श्वेत पत्र' पेश करने की योजना बना रही है। बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को हुई थी और इसे 9 फरवरी को समाप्त होना था।

लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त होते ही स्पीकर बिरला ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री ने प्रस्ताव किया है कि आवश्यक सरकारी कामकाज को निपटाने के लिए 17वीं लोकसभा के 15वें सत्र को 10 फरवरी तक बढ़ा दिया जाए। उन्होंने सत्र को 10 फरवरी तक बढ़ाने का प्रस्ताव सदन में रखा जिसे सदस्यों ने ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया।

इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को संसद सत्र एक दिन बढ़ाने की जानकारी दी थी। सूत्रों ने बताया कि सरकार 2014 से पहले और उसके बाद भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति की तुलना करते हुए एक 'श्वेत पत्र' पेश करने की योजना बना रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें