Get App

संसद की समिति डेटा प्राइवेसी के बारे में IRCTC से पूछेगी सवाल

आईआरसीटीसी ने यात्रियों के डेटा को मॉनेटाइज करने का फैसला किया है। उसने इससे 1,000 करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य रखा है। इसके लिए उसने टेंडर जारी कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 23, 2022 पर 2:50 PM
संसद की समिति डेटा प्राइवेसी के बारे में IRCTC से पूछेगी सवाल
आईआरसीटीसी के प्लेटफॉर्म से ही रेलवे के रिजर्वेशन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग होती है।

संसद की एक समिति (Parliamentary committee) ने लोगों से जुड़े डेटा की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के बारे में जानने के लिए IRCTC के प्रतिनिधियों को बुलाया है। इस बारे में लोकसभा सचिवालय की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। आईआरसीटीसी के अधिकारी कम्युनिकेशंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ी संसद की स्थायी समिति के सवालों का जवाब 26 अगस्त को देंगे।

आईआरसीटीसी ने यात्रियों के डेटा को मॉनेटाइज करने का फैसला किया है। उसने इससे 1,000 करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य रखा है। इसके लिए उसने टेंडर जारी कर दिया है। आईआरसीटीसी के प्लेटफॉर्म से ही रेलवे के रिजर्वेशन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग होती है। रोजाना इस प्लेटफॉर्म पर लाखों यात्री टिकट बुक कराते हैं।

यह भी पढ़ें : Padma Awards 2023: पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 15 सितंबर आप भी ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

IRCTC के टेंडर के मुताबिक, कंपनी ऐसे कंसल्टेंट को नियुक्त करना चाहती है, जो नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, जेंडर, पता, ईमेल आईडी जैसे कस्टमर के डेटा को मॉनेटाइज करने के बारे में सलाह दे सके। टेंडर में यह भी कहा गया है कि चुनी गई कंपनी को डेटा मॉनेटाइजेशन स्ट्रेटेजी को तैयार और इंप्लिमेंट करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें