Get App

'प्रधानमंत्री नहीं, एक भक्त के तौर पर आया हूं', पढ़ें- भीलवाड़ा में भगवान देवनारायण की जयंती पर पीएम मोदी की बड़ी बातें

PM Modi in Bhilwara: पीएम मोदी ने कहा कि आज कोई प्रधानमंत्री यहां नहीं आया है। आप ही की तरह पूरे भक्तिभाव से मैं भी एक सामान्य यात्री की तरह यहां आया हूं। भगवान देवनारायण और जनता जनार्दन का दर्शन कर मैं धन्य हो गया हूं। बता दें कि बीते चार महीने में प्रधानमंत्री का राजस्थान में ये तीसरा दौरा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 28, 2023 पर 1:39 PM
'प्रधानमंत्री नहीं, एक भक्त के तौर पर आया हूं', पढ़ें- भीलवाड़ा में भगवान देवनारायण की जयंती पर पीएम मोदी की बड़ी बातें
राजस्थान के भीलवाड़ा में भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती समारोह में प्रधानमंत्री मोदी शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी शनिवार 28 जनवरी को राजस्थान के भीलवाड़ा (PM Modi in Bhilwara) स्थित भगवान देवनारायण जी (Lord Devnarayan) के 1111वें 'अवतरण महोत्सव' के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी सुबह लगभग 11:30 बजे राजस्थान के भीलवाड़ा में भगवान देवनारायण जी के 1111वें 'अवतरण महोत्सव' के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित भी किया। भगवान देवनारायण को विष्णु का अवतार माना जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यहां कोई PM नहीं आया है, मैं पूरे भक्ति भाव से एक यात्री के रूप में आशीर्वाद लेने आया हूं। अभी मुझे यज्ञशाला में पूर्ण आहुति देने का सौभाग्य मिला। मेरे लिए ये भी सौभाग्य का विषय है कि मुझ जैसे सामान्य व्यक्ति को आज आपके बीच आकर भगवान देवनारायण का आशिर्वाद लेने का पुण्य मिला।

उन्होंने कहा कि भारत को भी भौगेलिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और वैचारिक रूप से तोड़ने के बहुत प्रयास हुए। लेकिन भारत को कोई भी ताकत समाप्त नहीं कर पाई। पीएम ने आगे कहा कि भारत सिर्फ एक भूभाग नहीं है, बल्कि हमारी सभ्यता की, संस्कृति की, सद्भावना की, संभावना की एक अभिव्यक्ति है। दुनिया की अनेक सभ्यताएं समय के साथ समाप्त हो गईं, परिवर्तनों के साथ खुद को ढाल नहीं पाईं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 8-9 वर्षों से देश समाज के हर उस वर्ग को सशक्त करने का प्रयास कर रहा है, जो उपेक्षित रहा है, वंचित रहा है। भगवान देवनारायण ने जो रास्ता दिखाया है, वो सबके साथ से सबके विकास का है। आज देश इसी रास्ते पर चल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें