Get App

PM Kisan Samman Nidhi: इन किसानों को लौटाना होगा पैसे, जानिए कैसे करें ऑनलाइन रिफंड

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। सरकार की ओर से 3 किश्तों में दिए जाते हैं। ऐसे अगर आपने पीएम किसान योजना का फायदा गलत तरीके से उठाया है तो सरकार कार्रवाई कर सकती है। इसके पहले ही आप ऑनलाइन रिफंड कर सकते हैं

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Dec 18, 2022 पर 2:46 PM
PM Kisan Samman Nidhi: इन किसानों को लौटाना होगा पैसे, जानिए कैसे करें ऑनलाइन रिफंड
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर 4 महीने में 2,000 रुपये दिए जाते हैं

PM Kisan Samman Nidhi: देश के किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए सरकार समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं लेकर आती है। ऐसी ही एक सरकारी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yoajana) है। इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर किया है। कई ऐसे किसान हैं जो गलत तरीके से इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्हें ये पैसे वापस करना पड़ेगा। सरकार गलत तरीके से सम्मान निधि का फायदा उठाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। सरकार नोटिस जारी कर उनसे पैसे वसूल रही है।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहते किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को 3 किश्तों में दिए जाते हैं। अब तक किसानों को 12 किश्तों के पैसे मिल चुके हैं। देश के किसान 13वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इन लोगों को नहीं मिलता लाभ

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के मुताबिक, पति-पत्नि दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ (PM Kisan Benefits) नहीं उठा सकते हैं। इसके अलावा किसान परिवार में कोई टैक्स देता है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यानी पति या पत्नी में से कोई पिछले साल इनकम टैक्स भरा है तो उन्हें इस योजाना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें