Get App

IND vs PAK: पिच पर अभिषेक शर्मा और पाकिस्तानी बॉलर हारिस रऊफ के बीच हुई तीखी नोकझोंक, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव

Asia Cup IND vs PAK: इसके साथ ही अभिषेक शर्मा ने रविवार (21 सितंबर) को इतिहास भी रच दिया। वे पहले भारतीय क्रिकेटर बने, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल मैचों में दो बार पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाया है। पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक ने पारी की शुरुआत की और शाहीन शाह अफरीदी की पहली ही गेंद को छक्के के लिए उड़ा दिया

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 21, 2025 पर 11:11 PM
IND vs PAK: पिच पर अभिषेक शर्मा और पाकिस्तानी बॉलर हारिस रऊफ के बीच हुई तीखी नोकझोंक, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव
Ind vs Pak: पिच पर अभिषेक शर्मा और पाकिस्तानी बॉलर हारिस रऊफ के बीच हुई तीखी नोकझोंक

दुबई में एशिया कप के सुपर 4 के भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान माहौल गर्म हो गया, जब भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला बढ़ता देख अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा।

फिलहाल भारत की पारी मजबूती से आगे बढ़ रही है। खबर लिखे जाने तक भारत 7 ओवर में स्कोर 90/0 है। अभिषेक शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और शुभमन गिल 41 रन पर खेल रहे हैं।

अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास

सब समाचार

+ और भी पढ़ें