
चुनाव आयोग ने देशभर में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR का एलान कर दिया है। सोमवार शाम को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसकी घोषणा की। यह प्रक्रिया हाल ही में बिहार में पूरी की गई थी, जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार में SIR की तैयारी के आधार पर चयनित राज्यों में SIR की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक पोलिंग बूथ पर 1000 वोटर होंगे। SIR का दूसरा चरण 12 राज्यों में शुरू होगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि, बिहार में SIR की सफलता के बाद सभी सीईओ के साथ दो बैठकें की गईं। SIR का मकसद अयोग्य मतदाता को हटाना और योग्य को अधिकार देना है। दूसरे चरण में 12 राज्यों में SIR किया जाएगा. ये सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 326 के तहत मतदाता होने के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
इन 12 राज्य और क्रेंद शासित प्रदेश में होगा SIR
मुख्य चुनाव आयुक्त ने घोषणा की कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UTs) की मतदाता सूची आज रात से फ्रीज कर दी जाएगी। जहां ‘स्पेशल इंटीग्रेटेड रिवीजन’ (SIR) प्रक्रिया शुरू की जानी है। यह कदम इन क्षेत्रों में विस्तृत SIR अभ्यास शुरू करने से पहले मतदाता सूची को अंतिम रूप देने के लिए महत्वपूर्ण है।
बता दें कि बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। वहां लगभग 7.42 करोड़ नामों वाली अंतिम सूची 30 सितंबर को प्रकाशित कर दी गई थी। बिहार में छह और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।
खबर अपडेट हो रही है...
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।