Get App

PM Kisan Yojana: इस राज्य के किसानों को हो गई बल्ले-बल्ले, सालाना मिलते हैं 10000 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा

PM Kisan Yojana: मध्य प्रदेश में किसानों को सालाना 10,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इसमें 4000 रुपये राज्य सरकार की ओर से दिए जाते हैं। सूबे में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की गई थी। इसके तहत किसानों को सालाना 2 किश्तों में 4,000 रुपये दिए जाते हैं। जिसमें हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2023 पर 5:38 PM
PM Kisan Yojana: इस राज्य के किसानों को हो गई बल्ले-बल्ले, सालाना मिलते हैं 10000 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं

PM Kisan Yojana: किसानों की इनकम को दोगुना करने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसके तहत केंद्र और राज्य सरकार की ओर से आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। इसी के चलते केंद्र सरकार ने PM किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) लॉन्च की है। जिसमें किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश सरकार ने भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की है। इस योजना में किसानों को सालाना 4,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को 2 किश्तों में दिए जाते हैं।

मध्य प्रदेश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की ओर से 6,000 रुपये भी मिलते हैं। वहीं राज्य सरकार की ओर से भी सालाना 4,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। कुल मिलाकर सूबे के किसानों को सालाना 10,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।

हर 6 महीने में भेजे जाते हैं रुपये

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना राज्य सरकार की है। इस योजना के तहत 2000-2000 रुपये की किश्त सीधे अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। 6 महीने के अंतर पर इस योजना के तहत पैसे दिए जाते हैं। किसान कल्याण योजना का फायदा उन्हीं किसानों को दिया जाता है। जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा मिलता है। अगर कोई किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा रहा है। तब ऐसी स्थिति स्थिति में उन किसानों को किसान कल्याण योजना का भी लाभ नहीं मिलेता है। इसके अलावा इस योजना का लाभ उठाने के लिए मध्य प्रदेश का निवासी होना जरूरी है। इस तरह से राज्य के किसानों को सालना 10,000 रुपये मिलते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें