PM Modi in US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बीच भारत ने अर्टेमिस संधि (Artemis Accords) में शामिल होने का फैसला किया है। व्हाइट हाउस ने गुरुवार 22 जून को जारी एक बयान में कहा कि भारत ने अर्टेमिस संधि में शामिल होने का फैसला किया है। साथ ही अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) और भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (ISRO) साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए एक संयुक्त मिशन भेजने पर सहमत हुए हैं। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि यह समझौता भारत की अंतरिक्ष में गहन खोज की महत्वाकांक्षाओं को महत्वपूर्ण बढ़ावा दे सकता है।