Kolkata Doctor Rape-Murder Case: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (15 अगस्त) को लाल किले पर 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण में महिला सुरक्षा पर विस्तार से बात की। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या को लेकर देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन के बीच पीएम मोदी ने कहा कि अपराधियों को बिना किसी देरी के दंडित किया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि राक्षसी कृत्य करने वालों जल्द से जल्द सख्त सजा मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि सजा पाने वालों पर व्यापक चर्चा हो ताकि ये पाप करने वालों को समझ में आए कि इसका मतलब है फांसी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ये डर पैदा करना बहुत जरूरी है।