Get App

PM मोदी ने दिल्ली में दो नए मेट्रो कॉरिडोर की रखी आधारशिला, पीएम स्वनिधि लाभार्थियों से की बातचीत

इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ लाइन हरियाणा के बहादुरगढ़ क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, क्योंकि इन क्षेत्रों के यात्री सीधे इंद्रप्रस्थ के साथ-साथ मध्य और पूर्वी दिल्ली के विभिन्न अन्य क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए ग्रीन लाइन पर यात्रा करने में सक्षम होंगे

Akhileshअपडेटेड Mar 14, 2024 पर 6:10 PM
PM मोदी ने दिल्ली में दो नए मेट्रो कॉरिडोर की रखी आधारशिला, पीएम स्वनिधि लाभार्थियों से की बातचीत
सरकार के मुताबिक, लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर पूरी तरह से एलिवेटेड होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार (14 मार्च) को दिल्ली मेट्रो फेस- 4 के दो नए कॉरिडोर (corridors of Delhi Metro’s Phase 4) की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार शाम दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। बता दें कि पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को दो मेट्रो लाइनों की सौगात दी है। पीएम मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार (13 मार्च) को दो नए दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर के विकास को मंजूरी दी। पहली लाइन लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक (Lajpat Nagar to G Block in Saket) तक, जबकि दूसरी इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ (Inderlok to Indraprastha) तक होगी।

सरकार के मुताबिक, लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर पूरी तरह से एलिवेटेड होगा और इसमें 8 स्टेशन होंगे। जबकि इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर में 10 स्टेशन होंगे। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि बैठक में दिल्ली में मेट्रो के चौथे चरण के तहत दो मेट्रो लाइनों के निर्माण को मंजूरी दी गई है।

उन्होंने कहा कि पहली लाइन इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ के बीच होगी और इसकी लंबाई 12. 377 किलोमीटर होगी। उन्होंने कहा कि यह ग्रीन लाइन का विस्तार होगा। जबकि दूसरी लाइन लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक के बीच होगी जिसकी लंबाई 8. 385 किलोमीटर होगी।

लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें