प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार (14 मार्च) को दिल्ली मेट्रो फेस- 4 के दो नए कॉरिडोर (corridors of Delhi Metro’s Phase 4) की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार शाम दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। बता दें कि पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को दो मेट्रो लाइनों की सौगात दी है। पीएम मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार (13 मार्च) को दो नए दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर के विकास को मंजूरी दी। पहली लाइन लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक (Lajpat Nagar to G Block in Saket) तक, जबकि दूसरी इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ (Inderlok to Indraprastha) तक होगी।
