Get App

राज्यसभा में कांग्रेस, TMC और शिवसेना के 12 सांसद निलंबित, शीतकालीन सत्र में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए सभी को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 29, 2021 पर 5:00 PM
राज्यसभा में कांग्रेस, TMC और शिवसेना के 12 सांसद निलंबित, शीतकालीन सत्र में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

संसद के सोमवार को शुरू हुए शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC) और शिवसेना सहित अन्य विपक्षी दलों के 12 सांसदों को पिछले मानसून सत्र के दौरान अशोभनीय आचरण करने के लिए, वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। अब सभी 12 सांसद शीतकालीन सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे। उपसभापति हरिवंश की अनुमति से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस सिलसिले में एक प्रस्ताव रखा जिसे विपक्षी दलों के हंगामे के बीच सदन ने मंजूरी दे दी।

जिन सदस्यों को निलंबित किया गया है उनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के इलामारम करीम, कांग्रेस की फूलों देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रताप सिंह, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन और शांता छेत्री, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम शामिल हैं।

Farm Laws Repeal: विपक्ष के हंगामे के बीच कृषि कानून वापसी का बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास

आपको बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र में राज्यसभा में हंगामे के दौरान धक्का-मुक्की करने और सदन की मर्यादा का कथित तौर पर उल्लंघन करने के आरोपों के बाद राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की थी। समिति की सिफारिशों के आधार पर इन सांसदों के खिलाफ आज कार्रवाई की गई। संसद का शीतकालीन सत्र आज 29 नवंबर को शुरू हुआ। यह 23 दिसंबर तक प्रस्तावित है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें