संसद के सोमवार को शुरू हुए शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC) और शिवसेना सहित अन्य विपक्षी दलों के 12 सांसदों को पिछले मानसून सत्र के दौरान अशोभनीय आचरण करने के लिए, वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। अब सभी 12 सांसद शीतकालीन सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे। उपसभापति हरिवंश की अनुमति से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस सिलसिले में एक प्रस्ताव रखा जिसे विपक्षी दलों के हंगामे के बीच सदन ने मंजूरी दे दी।